अर्ध-शहरी और ग्रामीण भारत के लोगों तक बीमा को आसानी से पहुँचाने के लक्ष्य के तहत पीएनबी मेटलाइफ ने शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ की साझेदारी

देहरादून, जनवरी 2026: देश की जानी-मानी जीवन बीमा कंपनियों में से एक, पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (पीएनबी मेटलाइफ) ने शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी का ऐलान किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बीमा की सुविधा पहुँचाना है। इस करार के जरिए शिवालिक बैंक के करीब 10 लाख मौजूदा और संभावित ग्राहकों को पीएनबी मेटलाइफ के सेविंग्स, प्रोटेक्शन और रिटायरमेंट से जुड़े जीवन बीमा प्लान्स का लाभ मिलेगा।

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के पास 11 राज्यों में 79 शाखाओं और 136 विशेष बिज़नेस करस्पॉन्डेंट (बीसी) आउटलेट्स का मजबूत नेटवर्क है। यह साझेदारी पीएनबी मेटलाइफ की उस कोशिश को और मजबूती देती है, जिसके तहत कंपनी देश के उन क्षेत्रों तक पकड़ बना रही है, जहाँ आज भी बीमा सेवाएँ सीमित हैं।

पीएनबी मेटलाइफ के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ समीर बंसल ने कहा, "हमें शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ जुड़कर बेहद खुशी हो रही है। इस साझेदारी के जरिए हम भारत के ग्रामीण और कम सुविधा वाले क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा परिवारों को जीवन बीमा की सुरक्षा पदे सकेंगे। अब तक जहाँ उपलब्धता, पहुँच और खर्च बीमा की राह में बाधा रहे हैं, वहीं पीएनबी मेटलाइफ और शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक मिलकर लोगों को सुरक्षित और भरोसेमंद भविष्य की दिशा में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।"

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ अंशुल स्वामी ने कहा , "शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक में हमारा फोकस हमेशा से ही उभरते और कम सेवा वाले बाजारों में ग्राहकों को सशक्त बनाने पर रहा है। पीएनबी मेटलाइफ के साथ यह साझेदारी हमें अपनी बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ समग्र जीवन बीमा समाधान देने का मौका प्रदान करेगी। इससे ग्राहकों को लंबे समय के लिए बेहतर और मजबूत वित्तीय सुरक्षा मिल सकेगी।"

खबरें और भी हैं

Latest News

UP Politics: अमेठी की ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल हुआ स्मृति ईरानी का नाम, जानिए किस बूथ की हैं मतदाता UP Politics: अमेठी की ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल हुआ स्मृति ईरानी का नाम, जानिए किस बूथ की हैं मतदाता
अमेठी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत...
बलिया डीएम ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे व NH-27बी की प्रगति परखी, लापरवाही पर ठेकेदार के खिलाफ FIR के निर्देश
बलिया पुलिस की सतर्कता से डकैती की साजिश नाकाम, दो शातिर गिरफ्तार; हथियार व पिकअप बरामद
69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता: बलिया में ट्रेंड कर रहीं उत्तर प्रदेश की टीमें, बीएसए ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
बलिया में दो सगे भाइयों के परिवार आमने-सामने, जमकर चले लाठी-डंडे; 10 घायल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.