Varanasi News: महाकुंभ की भीड़ में बिछड़ा तेलंगाना का बच्चा, जिलाधिकारी ने आधे घंटे में खोजकर परिजनों से मिलवाया

वाराणसी। महाकुंभ की भारी भीड़ के बीच शुक्रवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने गिरजाघर, गोदौलिया चौराहा और आसपास के इलाकों का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान तेलंगाना से आए एक दंपति का पांच वर्षीय बेटा भीड़ में खो गया। घबराए माता-पिता ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई। डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए और सिर्फ आधे घंटे में बच्चे को ढूंढकर उसके माता-पिता से मिला दिया। बेटे को वापस पाकर दंपति ने जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया और उनकी प्रशंसा की।

व्यवस्थाओं का लिया जायजा, ठेले-फुटपाथ विक्रेताओं को दी चेतावनी

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी गेट नंबर चार से काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, फिर चौक क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने थाना कोतवाली और मैदागिन चौराहे पर एक-एक मेडिकल टीम तैनात करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े - लखनऊ बस हादसा : खाई में गिरी रोडवेज बस, पांच की मौत, 19 घायल

इस दौरान तेलंगाना के दंपति का पांच वर्षीय बेटा रेवंत रेड्डी भीड़ में गुम हो गया। माता-पिता परेशान होकर जिलाधिकारी के पास पहुंचे और मदद मांगी। डीएम ने तुरंत पुलिस को निर्देशित किया और आधे घंटे के भीतर बच्चे को सुरक्षित खोजकर परिजनों को सौंप दिया।

इसके बाद गिरजाघर से मंदिर तक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ठेला और फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को भीड़ न लगाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि अनावश्यक भीड़ बढ़ी, तो कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों को तत्काल वहां से हटाया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मैदागिन तक पैदल गए, जहां उन्होंने चौक थाना और मैदागिन चौराहे का निरीक्षण किया। इस दौरान एसीपी प्रज्ञा पाठक भी मौजूद रहीं।

खबरें और भी हैं

Latest News

आस्था और इंजीनियरिंग का संगम: उमिया धाम में अदाणी सीमेंट ने रचा सबसे बड़े राफ्ट फाउंडेशन का विश्व रिकॉर्ड आस्था और इंजीनियरिंग का संगम: उमिया धाम में अदाणी सीमेंट ने रचा सबसे बड़े राफ्ट फाउंडेशन का विश्व रिकॉर्ड
अदाणी कंक्रीट ने 54 घंटों में मेगा राफ्ट पोर सफलतापूर्वक पूरा किया और धार्मिक संरचना के लिए सबसे बड़े राफ्ट...
पूरे देश में हुए अध्ययन से यह साबित होता है कि चिलरन फुल, केवल 90 दिनों में बच्चों का तेज़ी से विकास करता है
मऊ के फ़त्तहपुर सीएचसी पर अवैध वसूली के आरोप, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने दी आंदोलन की चेतावनी
UP IPS Transfer: यूपी में 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 10 जिलों के कप्तान बदले
Varanasi News: पीड़ित दरोगा की पत्नी बोलीं- हमें न्याय चाहिए, अंतरात्मा को गहरी चोट लगी है
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.