Varanasi News: महाकुंभ की भीड़ में बिछड़ा तेलंगाना का बच्चा, जिलाधिकारी ने आधे घंटे में खोजकर परिजनों से मिलवाया

वाराणसी। महाकुंभ की भारी भीड़ के बीच शुक्रवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने गिरजाघर, गोदौलिया चौराहा और आसपास के इलाकों का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान तेलंगाना से आए एक दंपति का पांच वर्षीय बेटा भीड़ में खो गया। घबराए माता-पिता ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई। डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए और सिर्फ आधे घंटे में बच्चे को ढूंढकर उसके माता-पिता से मिला दिया। बेटे को वापस पाकर दंपति ने जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया और उनकी प्रशंसा की।

व्यवस्थाओं का लिया जायजा, ठेले-फुटपाथ विक्रेताओं को दी चेतावनी

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी गेट नंबर चार से काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, फिर चौक क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने थाना कोतवाली और मैदागिन चौराहे पर एक-एक मेडिकल टीम तैनात करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े - उत्तर प्रदेश सरकार का अहम फैसला: विशेष अभियान में एक महीने के भीतर आयुष्मान योजना से जोड़े जाएंगे छूटे पात्र लोग, उपचार पूरी तरह निःशुल्क

इस दौरान तेलंगाना के दंपति का पांच वर्षीय बेटा रेवंत रेड्डी भीड़ में गुम हो गया। माता-पिता परेशान होकर जिलाधिकारी के पास पहुंचे और मदद मांगी। डीएम ने तुरंत पुलिस को निर्देशित किया और आधे घंटे के भीतर बच्चे को सुरक्षित खोजकर परिजनों को सौंप दिया।

इसके बाद गिरजाघर से मंदिर तक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ठेला और फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को भीड़ न लगाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि अनावश्यक भीड़ बढ़ी, तो कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों को तत्काल वहां से हटाया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मैदागिन तक पैदल गए, जहां उन्होंने चौक थाना और मैदागिन चौराहे का निरीक्षण किया। इस दौरान एसीपी प्रज्ञा पाठक भी मौजूद रहीं।

खबरें और भी हैं

Latest News

बाराबंकी: शटडाउन के दौरान बहाल हुई बिजली आपूर्ति, काम करते समय खंभे से गिरा संविदाकर्मी बाराबंकी: शटडाउन के दौरान बहाल हुई बिजली आपूर्ति, काम करते समय खंभे से गिरा संविदाकर्मी
फतेहपुर/बाराबंकी। शटडाउन लेकर बिजली के खंभे पर चढ़कर खराबी सही कर रहा संविदाकर्मी अचानक आपूर्ति चालू होने से करंट का...
बाराबंकी: सऊदी में फंसे तीन युवकों ने लगाई वतन वापसी की गुहार, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
लखीमपुर खीरी: सिख समाज ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया, अनिश्चितकालीन धरना शुरू, प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध
सीएम योगी और धर्मेंद्र प्रधान ने ‘काशी तमिल संगमम 4.0’ का किया शुभारंभ, एल. मुरुगन बोले, हिंदी सीखना मेरा अधिकार
UP: वन-वे हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर ने बाइक और पिकअप को रौंदा, शेरकोट में तीन लोगों की मौत
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.