अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सम्मान समारोह, जलवायु संरक्षण का भी दिया संदेश

प्रतापगढ़। पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में मान्धाता के भदोही पंचायत भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रतापगढ़ शिव सहाय अवस्थी ने महिलाओं की दिशा और दशा पर विचार-विमर्श किया और उन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा में आकर देश के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद के राष्ट्रीय कोर समिति सदस्य, अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण ब्रांड एंबेसडर एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने महिलाओं को संतुलित पर्यावरण और बेहतर जीवन के लिए जलवायु संरक्षण का संदेश दिया।

यह भी पढ़े - इंस्पेक्टर ने सर्विस पिस्टल से की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

जलवायु परिवर्तन से सावधान रहने की जरूरत

पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक संकट बन चुका है, और यदि समय रहते हमने इस पर ध्यान नहीं दिया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। उन्होंने पेड़ लगाने और हरे-भरे वृक्षों को बचाने का आह्वान किया।

महिलाओं की अहम भूमिका

उन्होंने कहा कि जल एवं पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। आने वाली पीढ़ी के लिए पानी की बचत और वर्षा जल संचयन की शुरुआत अपने घर से ही करनी होगी।

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

इस मौके पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने पंचायत भवन परिसर में मॉलश्री और अमरूद के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

समारोह में मौजूद गणमान्य लोग

इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत सर्वे, परियोजना निदेशक दयाराम यादव, अतुल मिश्रा, ग्राम प्रधान नीरज सिंह, उत्तम सिंह, काशीनाथ वर्मा, सुनील कुमार, दिविजय सिंह, अजय कुमार सिंह, रमेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

मैनपुरी : झूठी शान के लिए बेटी की हत्या करने वाले दंपति को उम्रकैद, सबूत न मिलने पर तीन बेटे बरी मैनपुरी : झूठी शान के लिए बेटी की हत्या करने वाले दंपति को उम्रकैद, सबूत न मिलने पर तीन बेटे बरी
मैनपुरी। मैनपुरी जिले की एक अदालत ने झूठी शान के नाम पर बेटी की हत्या करने के जुर्म में माता-पिता...
उत्तर प्रदेश बनेगा देश का इनोवेशन हब, स्टार्टअप क्रांति को गति दे रहे हैं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
यूपी की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई रफ्तार, जेवर एयरपोर्ट बनेगा नेट-जीरो विश्वस्तरीय हब
सीआरएस पोर्टल में आई तकनीकी दिक्कत, जन्म–मृत्यु प्रमाणपत्र जारी होना ठप, लोग परेशान
लखनऊ : सीएमओ कार्यालय की लापरवाही से जेम पोर्टल बंद, खरीद प्रक्रिया ठप, कई उपकरणों की खरीद अटकी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.