प्रतापगढ़: सर्राफ को तमंचा सटाकर जेवर से भरा बैग ले भागे नकाबपोश बदमाश, हड़कंप

लालगंज, प्रतापगढ़। सर्राफ को तमंचा सटाकर बदमाश गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। सांगीपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव निवासी अमरनाथ उर्फ शनि सोनी की गांव में ही सराफा की दुकान है। रविवार शाम करीब छह बजे वह दुकान बंद करने के बाद बाइक से घर जा रहा था। घर से कुछ दूर पहले गांव का ही उसक मित्र रोहित खड़ा था। अमरनाथ रुककर उससे बात करने लगा।

इसी बीच पीछे से एक पल्सर बाइक से आए तीन नकाबपोश बदमाशों में से एक ने उस पर तमंचा सटा दिया। इससे सहमा अमरनाथ जमीन पर गिर पड़ा। बदमाश उसके पास मौजूद दो बैग लेकर हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग अभियान चलाया लेकिन कामयाबी नही मिल सकी।

यह भी पढ़े - पीलीभीत : 10 हजार की रिश्वत लेते ही लेखपाल गिरफ्तार, विजिलेंस टीम की कार्रवाई से हड़कंप

पीड़ित ने बताया कि उसके बैग में 21 हजार रुपये नकद थे। जेवर के बारे में उसने जानकारी नहीं दी। यह भी बताया कि 2018 में होली के समय आमीशंकर पुर की तरफ से आते समय मट्टन नाले के पुल पर भी बदमाशों ने उसे तमंचा सटाकर उससे पांच हजार रुपये नगद और हजारों के जेवर लूट लिया था। एसओ त्रिलोकी नाथ पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की खोजबीन की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.