- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ हाइवे पर पिस्टल के साथ इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर सिमरन यादव का डांस का Video वायरल, लखनऊ पुलिस ने
लखनऊ हाइवे पर पिस्टल के साथ इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर सिमरन यादव का डांस का Video वायरल, लखनऊ पुलिस ने दिए कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ। सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं, भले ही इसके लिए उन्हें कानून के तहत सजा ही क्यों न हो जाये। ताजा मामला इंस्टाग्राम स्टार सिमरन यादव से जुड़ा है। इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सिमरन हाथ में पिस्तौल लेकर उसे लहराते हुए डांस कर रही हैं। ये वायरल वीडियो राजधानी लखनऊ के एक हाईवे का बताया जा रहा है। इसको लेकर कई यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
instagram star सिमरन यादव लखनऊ सरेआम नियम कानून व आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाते हुए highway पर पिस्टल को लहराकर video वायरल करके समाज में अपनी बिरादरी का रौब जमा रहीं हैं परंतु अधिकारी चुप्पी साधे हुए है l @dgpup @ECISVEEP @Splucknow_rural @Igrangelucknow @adgzonelucknow @myogi pic.twitter.com/GN4zWsc1P9यह भी पढ़े - Prayagraj News: मिर्जापुर हाईवे पर हाइड्रा की चपेट में आकर राहगीर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम— Advocate kalyanji Chaudhary (@DeewaneHindust1) May 9, 2024
एक एक्स यूजर ने लिखा, "लखनऊ की इंस्टाग्राम स्टार सिमरन यादव हाईवे पर पिस्तौल लहराकर और समाज में अपने समुदाय की ताकत दिखाने के लिए वीडियो वायरल करके कानून और आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रही हैं, लेकिन अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।" बता दें कि सिमरन यादव के इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 1.8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो का संज्ञान लेकर लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।