- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- उलझती जा रही निष्ठा हत्याकांड की गुत्थी, हत्यारोपी को मुंगेर पिस्टल देने वाला आसिफ पुलिस की पहुंच से...
उलझती जा रही निष्ठा हत्याकांड की गुत्थी, हत्यारोपी को मुंगेर पिस्टल देने वाला आसिफ पुलिस की पहुंच से दूर

निष्ठा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। हत्या कांड से जुडे़ लोगों के कांटेक्ट में रहने वालों की भी कुंडली खंगालने में जुटी है। पुलिस ने शनिवार को आदित्य पाठक के दोस्त गोरखपुर निवासी आदित्य शुक्ला को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में कई अहम जानकारियां पुलिस के हाथ लगी हैं। वहीं मुंगेरी पिस्टल रखने की बात साफ होने के बाद भी पुलिस आसिफ को पकड़ने में नाकाम है।
क्या है मामला
बता दें कि कोतवाली सदर हरदोई निवासी संतोष कुमार तिवारी की बेटी निष्ठा (23) की हफ्ते भर पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती आदित्य देव पाठक से हुई थी। वहीं बुधवार रात निष्ठा गणेश महोत्सव के बाद आदित्य के फ्लैट पर पहुंची थी। जहां आदित्य देव पाठक के दोस्त मोनू गौतम ,आदित्य शुक्ला और अभिषेक नायक मौजूद थे। इसी दौरान आदित्य देव पाठक ने निष्ठा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।