Lucknow News : एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, कई आईपीएस के हुए ट्रांसफर

बीते दिनों सरकार द्वारा बड़ी संख्या में आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए, जिनका कयास काफी समय से लगाया जा रहा था वही एक बार फिर कुछ आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।

Lucknow News : बीते दिनों सरकार द्वारा बड़ी संख्या में आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए, जिसके कयास काफी समय से लगाए जा रहे थे। एक बार फिर कुछ आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। जिसकी लिस्ट जारी की गई है। लेकिन, कुछ समय बाद ही एक और लिस्ट जारी हुई, जिसमें एक अधिकारी का ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया है। वह अपने कमिश्नरेट में ही बने रहेंगे। 

किन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर 

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शासन ने आईपीएस अफसरों के तबादले किये हैं। शासन की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, तीन आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। इनमें लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से आईपीएस सैयद अली अब्बास को अपर पुलिस उपायुक्त आगरा पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है। आईपीएस विद्यासागर मिश्रा पुलिस उपायुक्त नोएडा कमिश्नरेट से लखनऊ कमिश्नरेट और आईपीएस डॉ. दुर्गेश कुमार सेनानायक 11वीं पीएसी सीतापुर से पुलिस उपायुक्त के पद पर लखनऊ कमिश्नरेट स्थानांतरित किए गए हैं। शासन ने ट्रांसफर लिस्ट जारी करने के कुछ देर बाद ही आईपीएस विद्यासागर मिश्रा का ट्रांसफर निरस्त कर दिया। वह नोएडा कमिश्नरेट में ही बने रहेंगे।

यह भी पढ़े - Ballia News: AIOCD की स्वर्ण जयंती पर बलिया में BCDA ने किया रक्तदान महादान

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.