बेसिक शिक्षा मंत्री मिला विशिष्ट BTC शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, 2004 बैच को जल्द मिलेगी अच्छी खबर : प्रदेश अध्यक्ष

लखनऊ : विशिष्ट बी.टी.सी. चयन 2004 बैच के शिक्षकों के लिए भी केन्द्र के समान मेमोरेण्डम जारी करने एवं पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में एसोसिएशन का प्रयास अगले कुछ दिनों में सकारात्मक परिणाम ला सकता है। साथ ही शीतकालीन अवकाश में पदोन्नति प्रक्रिया के साथ ही पारस्परिक स्थानांतरण में 'पेयर' ना टूटने पाए इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

ज्ञात हो कि केंद्रीय मेमोरेंडम के संबंध में संघर्षरत विशिष्ट बी.टी.सी. शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी जी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से मुलाकात कर अवगत कराया कि पेंशन सम्बन्धी केंद्रीय मेमोरेंडम,  जो केंद्र ने जारी कर रखा है, वह अपने राज्य  में भी जारी होना चाहिए था। परन्तु अभी तक जारी नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े - Ballia News: नरही वसूली कांड के आरोपी सभी पुलिसकर्मी बहाल, हाईकोर्ट के आदेश पर जारी हुआ आदेश

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे शिक्षकों की सूचना मांगी जा रही है,  जिनका चयन एनपीएस लागू होने के पूर्व हो चुका था। विभाग द्वारा 1 नवम्बर को जो पत्र जारी किया गया, उस पत्र में 2004 बैच को छोड़कर सूचना मांगी जा रही है। यह 2004 बैच के साथ अन्याय है।प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को यह बताने में सफल रहा कि केंद्रीय मेमोरेंडम से 95% लाभ बेसिक शिक्षकों का है, जिसमें आपका उत्तरदायित्व सबसे अधिक है। मुख्यमंत्री के समक्ष उक्त प्रकरण पर बात कर केंद्रीय मेमोरेंडम उत्तर प्रदेश में जारी करने में अपना सहयोग प्रदान करें।

मंत्री जी को संयुक्त निदेशक का पत्र भी दिखाया गया, जिस पर उन्होंने समस्त पत्रावली निदेशालय से तलब कर विभागीय अधिकारियों के साथ अगले सप्ताह बैठक कर 2004 बैच को शामिल करने की बात कही। साथ ही मुख्यमंत्री से उपरोक्त प्रकरण पर बात कर केंद्रीय मेमोरेंडम जारी करने में सहयोग करने का पूर्ण आश्वासन दिया। बैठक में मंत्री ने शीतकालीन अवकाश तक बिना पेयर प्रभावित पारस्परिक स्थानांतरण एवं पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने व आनलाइन उपस्थिति से पहले बेसिक मांगों को पूरा करने व अन्य अवकाश संबंधी समस्याओं पर उसके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। 

प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि 18 वर्षो का संघर्ष अब अंतिम दौर में है। विश्वास को और बल मिला है कि अगले कुछ दिनो में 2004 बैच को सकारात्मक परिणाम मिल सकेगा। विशिष्ट बी.टी.सी. शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल की पूर्व निर्धारित बैठक विधान भवन में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह के साथ हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान, प्रदेश सचिव राकेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

वाराणसी में 20 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, अवसाद में उठाया कदम; बिहार से आकर इवेंट का करता था काम वाराणसी में 20 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, अवसाद में उठाया कदम; बिहार से आकर इवेंट का करता था काम
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के दाहचौक इलाके में किराए पर रहकर इवेंट का काम करने वाले 20 वर्षीय शनि कुमार...
Azamgarh News: आजमगढ़ में पुलिस-बदमाश मुठभेड़, दो गिरफ्तार, एक घायल; एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार
मऊ में युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, परिजनों का दावा, नशे की हालत में था
आईटीए 2025 में ‘बेस्ट शो – ड्रामा’ जीतने पर सोनाली बेंद्रे ने की सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ की सराहना; मुख्य कलाकार सुम्बुल तौकीर ने बताया इसे सच्ची कहानी कहने की जीत
देवरिया में लापता पालतू बिल्ली पर 10 हजार का इनाम, 20 दिसंबर से नहीं मिला सुराग
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.