Lakhimpur Kheri News: चोरों का आतंक, लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार

लखीमपुर खीरी: थाना खीरी क्षेत्र के गांव कटकुसमा में मंगलवार रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। बेखौफ चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर घर में घुसकर 60 हजार रुपये नकद और करीब तीन लाख रुपये के जेवर उड़ा लिए। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

रात के अंधेरे में सेंधमारी, लाखों की चोरी

गांव के निवासी उमेश त्रिवेदी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रोज की तरह सो रहे थे। देर रात किसी समय चोरों ने मकान की दीवार में सेंध लगाकर अंदर प्रवेश किया। उन्होंने अलमारी और बक्सों के ताले तोड़कर 60 हजार रुपये नकद, सोने का हार, चेन, चार अंगूठियां, झुमकी, पेंडेंट, पायल और कपड़े समेत करीब तीन लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया।

यह भी पढ़े - निरीक्षण में बड़ा खुलासा : स्कूल में शिक्षक की जगह पढ़ा रहा था डमी टीचर, चार स्कूलों पर ताले लटके, 13 शिक्षक गैरहाज़िर

सुबह जब परिवार के सदस्य जागे, तो घर में बिखरा सामान देखकर सन्न रह गए। चोरी की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज नकहा गौरव सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हालांकि, अभी तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

गांव में पुलिस की गैरमौजूदगी से बढ़ी नाराजगी

ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस महीनों तक गांव में गश्त नहीं करती, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। उनका आरोप है कि पुलिस केवल किसी विवाद या शिकायत के समय ही गांव में आती है, उसके बाद कोई सिपाही तक नहीं दिखता।

इस मामले पर प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय ने कहा, "घटना की तहरीर मिल गई है। रिपोर्ट दर्ज कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। चौकी पुलिस को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।"

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.