- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: कानूनगो, लेखपाल समेत 6 लोगों पर धोखाधड़ी और मारपीट का केस दर्ज
Lakhimpur Kheri News: कानूनगो, लेखपाल समेत 6 लोगों पर धोखाधड़ी और मारपीट का केस दर्ज

लखीमपुर खीरी। थाना भीरा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पलिया तहसील के परगना भूड़ में तैनात राजस्व कानूनगो, लेखपाल सहित छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश, विरोध करने पर धमकी
12 सितंबर 2024 की शाम करीब 4 बजे, गांव टॉपर पुरवा मजरा बिजौरिया के अनिल कुमार यादव, सुधीर कुमार और सुनील यादव ने उनकी भूमि में लगे पिलर तोड़कर कब्जा करने की कोशिश की। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट की। आरोपियों ने धमकी दी कि उन्होंने पहले ही पड़ोसी खेत मालिक रामप्रसाद की जमीन अपने नाम करा ली है और अब उनकी जमीन पर भी कब्जा करेंगे। ज्यादा विरोध करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने थाना भीरा पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने का आरोप
आरोपियों ने रामप्रसाद के साथ मिलकर जालसाजी की और फर्जी दस्तावेज तैयार करवा लिए। लेखपाल और कानूनगो की मिलीभगत से रामप्रसाद को मृत घोषित कर उसकी जमीन अपने नाम दर्ज करा ली। आश्चर्यजनक रूप से रामप्रसाद अभी भी जीवित है और नयापुरवा मजरा खालेपुरवा, थाना मझगई में रह रहा है। रामप्रसाद ने इस भूमि पर 9.75 लाख रुपये का बैंक लोन लिया था और कर्ज से बचने के लिए धोखाधड़ी की साजिश रची गई।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मामला
प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
आरोपी
1. रामप्रसाद
2. अनिल कुमार यादव
3. सुधीर कुमार
4. सुनील कुमार यादव
5. रामचंद्र राना (शाहपुर के तत्कालीन लेखपाल)
6. सुरेश कुमार वर्मा (परगना भूड़ के तत्कालीन राजस्व निरीक्षक)
धोखाधड़ी और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज
बीएनएस की धाराएं
191 (2), 318 (4), 329 (3), 338, 336 (3), 340 (2), 324 (4), 115 (2), 352 व 351 (2)।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।