Lakhimpur Kheri News: कानूनगो, लेखपाल समेत 6 लोगों पर धोखाधड़ी और मारपीट का केस दर्ज

लखीमपुर खीरी। थाना भीरा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पलिया तहसील के परगना भूड़ में तैनात राजस्व कानूनगो, लेखपाल सहित छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश, विरोध करने पर धमकी

पलिया नगर के मोहल्ला काकूपुरियान निवासी अनुज मिश्रा की पत्नी ज्योति मिश्रा के अनुसार, उनकी भूमि ग्राम शाहपुर, परगना भूड़, तहसील पलिया में स्थित है, जो राजस्व रिकॉर्ड में उनके नाम संक्रमणीय भूमिधर के रूप में दर्ज है।

यह भी पढ़े - Gonda News: गोंडा सड़क हादसे में महिला समेत तीन की मौत, अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसे

12 सितंबर 2024 की शाम करीब 4 बजे, गांव टॉपर पुरवा मजरा बिजौरिया के अनिल कुमार यादव, सुधीर कुमार और सुनील यादव ने उनकी भूमि में लगे पिलर तोड़कर कब्जा करने की कोशिश की। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट की। आरोपियों ने धमकी दी कि उन्होंने पहले ही पड़ोसी खेत मालिक रामप्रसाद की जमीन अपने नाम करा ली है और अब उनकी जमीन पर भी कब्जा करेंगे। ज्यादा विरोध करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने थाना भीरा पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने का आरोप

आरोपियों ने रामप्रसाद के साथ मिलकर जालसाजी की और फर्जी दस्तावेज तैयार करवा लिए। लेखपाल और कानूनगो की मिलीभगत से रामप्रसाद को मृत घोषित कर उसकी जमीन अपने नाम दर्ज करा ली। आश्चर्यजनक रूप से रामप्रसाद अभी भी जीवित है और नयापुरवा मजरा खालेपुरवा, थाना मझगई में रह रहा है। रामप्रसाद ने इस भूमि पर 9.75 लाख रुपये का बैंक लोन लिया था और कर्ज से बचने के लिए धोखाधड़ी की साजिश रची गई।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मामला

प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

आरोपी

1. रामप्रसाद

2. अनिल कुमार यादव

3. सुधीर कुमार

4. सुनील कुमार यादव

5. रामचंद्र राना (शाहपुर के तत्कालीन लेखपाल)

6. सुरेश कुमार वर्मा (परगना भूड़ के तत्कालीन राजस्व निरीक्षक)

धोखाधड़ी और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज

बीएनएस की धाराएं

191 (2), 318 (4), 329 (3), 338, 336 (3), 340 (2), 324 (4), 115 (2), 352 व 351 (2)।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Barabanki News: विवाहिता को ससुराल से निकाला, भाई को बनाया बंधक, पुलिस रही मौन, SP से शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा Barabanki News: विवाहिता को ससुराल से निकाला, भाई को बनाया बंधक, पुलिस रही मौन, SP से शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा
फतेहपुर/बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता को पति और ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसके...
फ्रंट ऑफिस खोलने के प्रस्ताव का विरोध, दस्तावेज लेखकों ने कहा, छिन जाएगी रोज़ी-रोटी मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, नियमों के उल्लंघन का आरोप
सीएमओ के निरीक्षण में खुली सीएचसी बांसडीह की पोल, अधीक्षक समेत 11 कर्मी गैरहाज़िर, वेतन कटौती के आदेश
Jaunpur News: नहर के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Barabanki News: थाना समाधान दिवस में 180 में से 57 शिकायतों का हुआ निस्तारण, डीएम-एसपी ने रामनगर व मसौली में सुनीं समस्याएं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.