लखीमपुर खीरी: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी: फरधान थाना क्षेत्र के मनिकापुर चौराहे के पास एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

फरधान थाना क्षेत्र में लखीमपुर गोला हाईवे पर मनिकापुर चौराहे पर शुक्रवार की दोपहर एक अनियंत्रित कार ने मुरादाबाद से अपने घर ईसानगर लौट रहे बाइक चालक उत्तम कुमार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस पिकेट पर तैनात सिपाही सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और कार में फंसे बाइक चालक को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़े - Amethi News: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप नहर में गिरी, 10 गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने बताया कि बाइक चालक उत्तम कुमार (30) पुत्र गोबरे निवासी बेलागढ़ी थाना ईसानगर की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सैनी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। चालक मौके पर कार छोड़कर भाग गया है, उसकी तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.