- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हरदोई
- हरदोई : मछली पकड़ने गए युवक की नाले में डूबकर मौत, बेटे ने लगाया हत्या का आरोप
हरदोई : मछली पकड़ने गए युवक की नाले में डूबकर मौत, बेटे ने लगाया हत्या का आरोप

हरदोई, साथियों के साथ नाले में मछली पकड़ने गए युवक की उसी में डूबने से मौत हो गई। उसका शव नाले में उतराता हुआ देखा गया। जैसा कि बताते है कि उसकी गर्दन और हाथ में चोंटे थी, जिससे उसकी हत्या किए जाने की अटकलें लगाई जा रही है। वहीं उसके पुत्र ने साथियों के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस सारे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। बताया गया है कि वह बेहटा गोकुल थाने के जसमई खरौना निवासी 42 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र रामकिशन अक्सर अपने साथियों के साथ गौरैया नाले में जाल लगाकर वहां मछली का शिकार करने जाता रहता था।
उसने आगे बताया कि उसके पिता की गर्दन और हाथ में चोंटे थी, उसने अपने पिता की उसी के साथियों के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है। विनोद शाहजहांपुर ज़िले के सेहरामऊ का रहने वाला था,जसमई खेरौना में उसकी ससुराल थी, जहां वह करीब 15 सालों से रह रहा था। उसके परिवार में पत्नी तन्नू के अलावा दो बेटे और दो बेटियां हैं। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है,उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।