हरदोई : मछली पकड़ने गए युवक की नाले में डूबकर मौत, बेटे ने लगाया हत्या का आरोप 

हरदोई, साथियों के साथ नाले में मछली पकड़ने गए युवक की उसी में डूबने से मौत हो गई। उसका शव नाले में उतराता हुआ देखा गया। जैसा कि बताते है कि उसकी गर्दन और हाथ में चोंटे थी, जिससे उसकी हत्या किए जाने की अटकलें लगाई जा रही है। वहीं उसके पुत्र ने साथियों के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस सारे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। बताया गया है कि वह बेहटा गोकुल थाने के जसमई खरौना निवासी 42 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र रामकिशन अक्सर अपने साथियों के साथ गौरैया नाले में जाल लगाकर वहां मछली का शिकार करने जाता रहता था।

शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद रात में करीब 11 बजे वह गौरैया नाले पर मछली पकड़ने की बात कह कर घर से निकला था। विनोद के पुत्र सतीश ने बताया कि सारी रात बीत गई, लेकिन उसके पिता घर नहीं लौटे। उसे तलाश किया जाने लगा। नाले में जाल लगा हुआ था और वहीं पर विनोद का शव नाले में उतरा रहा था।  सतीश का कहना है कि उसके पिता के साथ मछली पकड़ने गए उसके साथी वहां नहीं थे, वहीं पर एक साथी का फोन पड़ा हुआ था।

यह भी पढ़े - Kanpur News: युवक की संदिग्ध मौत, पड़ोसी महिला पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

उसने आगे बताया कि उसके पिता की गर्दन और हाथ में चोंटे थी, उसने अपने पिता की उसी के साथियों के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है। विनोद शाहजहांपुर ज़िले के सेहरामऊ का रहने वाला था,जसमई खेरौना में उसकी ससुराल थी, जहां वह करीब 15 सालों से रह रहा था। उसके परिवार में पत्नी तन्नू के अलावा दो बेटे और दो बेटियां हैं। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है,उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है। 

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बैरिया में लापता महिला की तलाश में पति छह माह से दर-दर भटक रहा Ballia News: बैरिया में लापता महिला की तलाश में पति छह माह से दर-दर भटक रहा
बैरिया, बलिया: गोरखपुर जाते समय सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से अचानक लापता हुई पत्नी की तलाश में सरोज कुमार श्रीवास्तव (निवासी...
मलिहाबाद महिला हत्याकांड: भाई से फोन पर मदद मांगती रही महिला, पुलिस को सूचना देने के बावजूद नहीं मिली तत्परता
Meerut Murder Case: पति की हत्या के बाद प्रेमी के साथ होली खेल रही थी मुस्कान, वायरल हुआ वीडियो
Muradabad News: महिला रेल अधिकारी ने पति पर दूसरी शादी और देवर पर बुरी नीयत रखने का लगाया आरोप, मामला दर्ज
Jaunpur News: वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर ट्रक फंसा, दो घंटे तक भीषण जाम

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.