हरदोई : मछली पकड़ने गए युवक की नाले में डूबकर मौत, बेटे ने लगाया हत्या का आरोप 

हरदोई, साथियों के साथ नाले में मछली पकड़ने गए युवक की उसी में डूबने से मौत हो गई। उसका शव नाले में उतराता हुआ देखा गया। जैसा कि बताते है कि उसकी गर्दन और हाथ में चोंटे थी, जिससे उसकी हत्या किए जाने की अटकलें लगाई जा रही है। वहीं उसके पुत्र ने साथियों के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस सारे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। बताया गया है कि वह बेहटा गोकुल थाने के जसमई खरौना निवासी 42 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र रामकिशन अक्सर अपने साथियों के साथ गौरैया नाले में जाल लगाकर वहां मछली का शिकार करने जाता रहता था।

शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद रात में करीब 11 बजे वह गौरैया नाले पर मछली पकड़ने की बात कह कर घर से निकला था। विनोद के पुत्र सतीश ने बताया कि सारी रात बीत गई, लेकिन उसके पिता घर नहीं लौटे। उसे तलाश किया जाने लगा। नाले में जाल लगा हुआ था और वहीं पर विनोद का शव नाले में उतरा रहा था।  सतीश का कहना है कि उसके पिता के साथ मछली पकड़ने गए उसके साथी वहां नहीं थे, वहीं पर एक साथी का फोन पड़ा हुआ था।

यह भी पढ़े - कार्तिक पूर्णिमा पर होगा भव्य गंगा महाआरती, तैयारियों में जुटे महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक

उसने आगे बताया कि उसके पिता की गर्दन और हाथ में चोंटे थी, उसने अपने पिता की उसी के साथियों के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है। विनोद शाहजहांपुर ज़िले के सेहरामऊ का रहने वाला था,जसमई खेरौना में उसकी ससुराल थी, जहां वह करीब 15 सालों से रह रहा था। उसके परिवार में पत्नी तन्नू के अलावा दो बेटे और दो बेटियां हैं। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है,उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है। 

खबरें और भी हैं

Latest News

फेसबुक और वाट्सएप पर शिक्षिका को बदनाम करने का आरोप, टूटी सगाई, पुलिस में मुकदमा दर्ज फेसबुक और वाट्सएप पर शिक्षिका को बदनाम करने का आरोप, टूटी सगाई, पुलिस में मुकदमा दर्ज
प्रयागराज। वाट्सएप और फेसबुक पर एक शिक्षिका की झूठी और आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने के चलते उसकी सगाई टूट गई।...
चौबारी मेला: कल्पवास पूर्ण कर श्रद्धालु लौटे घर, करोड़ों की हुई खरीदारी
छोटी मठिया में श्रीमद् भागवत महापुराण परायण की पूर्णाहुति पर भव्य भंडारे का आयोजन, महंत जी ने दिए प्रेरक संदेश
Ballia News: डीएम ने किया ददरी मेला स्थल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए सख्त निर्देश
गंगा आरती केवल एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति की आत्मा है : आचार्य मोहित पाठक
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.