Hardoi News: फैक्ट्री में लापरवाही से मजदूर की मौत, शव छोड़कर भागे जिम्मेदार

हरदोई: सण्डीला के इंडस्ट्रियल स्टेट फेस-2 स्थित एक प्लाई बोर्ड फैक्ट्री में लापरवाही के कारण 18 वर्षीय मजदूर आशीष प्रजापति की मौत हो गई। घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश की।

सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के सोम गांव निवासी शिवकुमार प्रजापति का बेटा आशीष प्रजापति प्लाई बोर्ड फैक्ट्री में काम करता था। शनिवार सुबह फैक्ट्री में लापरवाही के चलते हादसा हो गया, जिससे आशीष की जान चली गई। घटना के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़े - Varanasi News: लोहता पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एनबीडब्ल्यू के तहत वांछित आरोपी गिरफ्तार

जिम्मेदारों का अमानवीय रवैया

फैक्ट्री के जिम्मेदारों ने घटना की जानकारी आशीष के परिवार से छिपाई और इलाज का बहाना बनाकर उसका शव सीएचसी सण्डीला ले गए। वहां शव को छोड़कर वे फरार हो गए।

परिवार को देर से मिली जानकारी

घटना की जानकारी मिलने के बाद आशीष के परिजन पहले फैक्ट्री पहुंचे, जहां उन्हें झूठा बताया गया कि आशीष का इलाज चल रहा है। जब वे सीएचसी पहुंचे, तो उन्हें वहां आशीष का शव मिला। पूछने पर पता चला कि शव को लाने वाले लोग सूचना देने के बहाने पहले ही वहां से जा चुके थे।

पुलिस का बयान

पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। घटना ने फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही और अमानवीयता को उजागर कर दिया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.