Cricket Stadium In Gorakhpur: गोरखपुर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम

लखनऊ। यूपी के गोरखपुर व इसके आसपास रहने वाले खेल कूद खिलाड़ियों के लिए राहत भरी खबर है। चूंकि गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्र में वैश्विक स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। इसके निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत छह जुलाई को गोरखपुर दौरे में की थी।

करीब 100 एकड़ में बनने वाले इस स्टेडियम की जमीन के लिए सड़क, हवाई यातायात की कनेक्टिविटी को ध्यान रखा जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो कानपुर, लखनऊ, वाराणसी के बाद उत्तर प्रदेश का यह चौथा अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम होगा।

यह भी पढ़े - बलरामपुर: बोरिंग के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए तीन मजदूर, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

पूर्वांचल के खिलाड़ियों की निखरेगी प्रतिभा

इस स्टेडियम का लाभ न केवल गोरखपुर बल्कि पूर्वांचल, सटे हुए बिहार और मित्र राष्ट्र नेपाल की खेल प्रतिभाओं को भी मिलेगा। बेहतर प्रशिक्षण के जरिए क्रिकेट खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूर्वांचल का नाम रोशन करेंगे।

इस स्टेडियम के निर्माण से स्पोर्ट्स के कारोबार, स्पोर्ट्स टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को भी लाभ होगा। यही नहीं इससे स्पोर्ट्स के कारोबार में भी बूम आएगा। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच शुरू होने पर स्पोर्ट्स टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को भी लाभ होगा।

यूपी में यह चौथा अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम होगा

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को खेलों से खासा लगाव है। समय-समय पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों से वह न केवल मिलते हैं बल्कि उनको सम्मानित भी करते हैं। इसी क्रम में कुछ रोज पहले टी-20 विश्व विजेता टीम के हिस्सा रहे उत्तर प्रदेश के क्रिकेटर कुलदीप यादव से भी उनकी अपने आवास पर भेंट हुई थी।

यही नहीं ऐसे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जाने के पहले वह हौसला अफजाई भी करते हैं। अगस्त 2021 में खिलाड़ियों के सम्मान में ही यहां लखनऊ में उनके मार्गदर्शन में खेल कुंभ का भी आयोजन हुआ था। इसी में मुख्यमंत्री ने लखनऊ में खेल एकेडमी बनाने एवं कुश्ती समेत दो खेलों को एडॉप्ट करने एवं 10 साल तक इनके वित्त पोषण की भी घोषणा की थी।

जमीनी स्तर पर खेलों को मिलेगा बढ़ावा

प्रदेश की खेल प्रतिभाओं में दक्षता बढ़े इसके लिए मेरठ में हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के नाम से खेल विश्वविद्यालय भी बन रहा है। गांव-गांव में खेल मैदान, ओपन जिम, गंगा के तटवर्ती गावों में गंगा मैदान बनाने के पीछे भी जमीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देना है। योगी सरकार इसी मकसद से पांच साल के लिए नई खेल नीति लाने की भी तैयारी कर रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की घोषणा भी इसी की एक कड़ी है

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया में प्रधानाध्यापिका के खिलाफ शिकायत, शिक्षिका, ग्राम प्रधान और अभिभावकों ने संयुक्त रूप से सौंपा पत्र बलिया में प्रधानाध्यापिका के खिलाफ शिकायत, शिक्षिका, ग्राम प्रधान और अभिभावकों ने संयुक्त रूप से सौंपा पत्र
बांसडीह, बलिया : शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के प्राथमिक विद्यालय (गंगौली) केवरा की सहायक अध्यापिका, प्रधान व स्कूल के अभिभावकों ने...
Indigo Airlines: मुंबई की फ्लाइट संचालित, हैदराबाद और दिल्ली की उड़ानें रद्द, कानपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जताया विरोध, किराया लौटाया गया
कानपुर दौरे पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कई कार्यक्रमों में की शिरकत, SIR अभियान पर हुई विस्तृत चर्चा
Moradabad: सीएम योगी ने SIR की प्रगति की समीक्षा, निर्देश दिए, किसी भी वैध मतदाता का नाम न काटा जाए
गोंडा में सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां पूरी, 511 जोड़ों का होगा विवाह, बायोमैट्रिक पहचान के बाद मिलेगी एंट्री
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.