Firozabad News: अस्पताल का सच देखने घूंघट में पहुंची महिला IAS अफसर... मचा हड़कंप

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और आईएएस अधिकारी कृति राज सिंह एक शिकायत के बाद घूंघट ओढ़कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गईं। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के कर्मचारी और अधिकारी उन्हें पहचान नहीं सकें। लिहाजा, अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था सामने आ गई। डॉक्टर का व्यवहार मरीजों के प्रति संतोषजनक नहीं था। इसके अलावा दवा के स्टोर रूम में आधी से ज्यादा दवाएं एक्सपायरी वाली थीं। इस महिला अफसर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। साथ ही इस मामले में उच्च अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंपी है।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज सिंह के मुताबिक, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई के बारे में शिकायत मिली थी कि यहां पर जो मरीज एंटी रेवीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए आते हैं, उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। साथ ही उन्हें इंजेक्शन भी नहीं लगाए जाते हैं। इसके अलावा अन्य मरीजों के बारे में भी इसी तरह की शिकायत मिली थी कि यहां के स्टाफ का मरीज के प्रति व्यवहार सही नहीं है। उन्हें दवा न देकर बहाने से लौटा दिया जाता है।

यह भी पढ़े - Ballia News: दर्द की बस्ती में पहुँचा 'राहत दूत', बलिया DM की पहल पर अधिकारियों ने बहाए संवेदना के आँसू

इस शिकायत के आधार पर आईएएस अधिकारी कृति राज सिंह घूंघट की आड़ लेकर बिना किसी लाव-लश्कर के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचीं। उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया। मरीजों से भी घूंघट की आड़ में ही बातचीत की। इस दौरान मरीजों ने अस्पताल की अर्थव्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। मरीजों से बातचीत करने के बाद जब वह दवा स्टोर में पहुंचीं तो वहां पर आधी से ज्यादा दवाएं एक्सपायरी डेट की थीं, जिसको देखकर उन्होंने स्टाफ को जमकर फटकार लगाई। साथ ही अपना परिचय भी दिया, जिसके बाद अस्पताल स्टाफ में खलबली मच गई और वह महिला अफसर को सफाई देने में जुट गए।

इस मामले में आईएएस अधिकारी कृति राज सिंह का कहना है कि वह इस पूरे मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देंगी। एक शिकायत के आधार पर उन्होंने निरीक्षण किया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई में काफी अव्यवस्था थी। डॉक्टर का व्यवहार भी संतोषजनक नहीं था। काफी गंदगी थी। स्टोर में कुछ दवाएं एक्सपायरी डेट की थीं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.