UP: पत्नी की नौकरी छुड़ाने के लिए पति ने अपनाया ऐसा हथकंडा, जानने वाला हो गया हैरान, बनाए आपत्तिजनक वीडियो, फिर किया ये

फतेहपुर में नौकरी छुड़ाने के लिए पति ने पत्नी के आपत्तिजनक वीडियो बनाये।

फतेहपुर में नौकरी छुड़ाने के लिए पति ने पत्नी के आपत्तिजनक वीडियो बनाये। इसके बाद पत्नी को घर से निकाल दिया। पूरा मामला बकेवर थानाक्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है।

फतेहपुर, बलिया तक। नौकरी छुड़ाने के लिए पत्नी का शिक्षक पति ने आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी दी। मामले में एसपी के आदेश पर सात ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

बकेवर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती शिक्षिका है। उसकी शादी 22 फरवरी 2023 को रायबरेली जिला लालगंज थाने के कोरिहाई निवासी अध्यापक विपिन कुमार गुप्ता के साथ हुई थी। युवती का आरोप है कि शादी के बाद से दहेज में दस लाख रुपये और जेवरात की मांग को लेकर पति विपिन कुमार गुप्ता, ससुर कृष्ण कुमार गुप्ता, सास मीरा गुप्ता, देवर सुमित गुप्ता, सचिन गुप्ता, ननद मोनिका उर्फ कोमल गुप्ता और पति के मामा विनोद शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

यह भी पढ़े - बलिया : 15 नवनियुक्त अनुदेशकों को मिला नियुक्ति पत्र, उत्साह और संकल्प से भरा समारोह

दूध में नशीली दवा पिलाकर पति ने कई आपत्तिजनक वीडियो बनाए। नौकरी से इस्तीफा और परिवार की हर बात मानने का दबाव बनाने लगे। ऐसा न करने पर वीडियो वायरल की धमकी दी। गर्भवती हालत में मई के आखिरी सप्ताह में ससुरालीजनों ने पीटा। जिससे उसका गर्भपात हो गया।

नौकरी न छोड़ने पर तीन जुलाई को ससुरालीजनों ने मारापीटा और घर से निकाल दिया। मायका पक्ष कई बार समझौते का प्रयास किया, लेकिन वह लोग नहीं माने। थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.