- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फतेहपुर
- Fatehpur News: लग्जरी कार में लिफ्ट देकर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा; दो शातिर गिरफ्तार...
Fatehpur News: लग्जरी कार में लिफ्ट देकर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा; दो शातिर गिरफ्तार...
.jpg) 
                                                 फतेहपुर: लग्जरी कार से सड़क पर लोगों को लिफ्ट देकर लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। गिरोह के दो शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए तमंचा कारतूस व नकदी सहित एक बिना नम्बर की लग्जरी गाड़ी बरामद किया है। पकड़े गए दोनों अपराधी पर कोई जिले में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने गिरोह को पकड़ने के लिए सड़क पर सवारी बनकर लिफ्ट ली थी।
12 जनवरी के दिन सोनू सिंह को लिफ्ट देकर कानपुर ले जाते समय रास्ते में 20 हजार की लूट कर भाग गए थे। जुगराज सिंह को लिफ्ट देकर 25 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया था। तीनों पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर थाना से एसएसआई यश करन सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने जाल बिछाकर मुखबिर के सूचना पर लक्ष्मणपुर सड़क मार्ग पर सवारी बनकर लिफ्ट ली और दो लोगों को पकड़ लिया।
पकड़े गए शातिर अपराधी राजेश जायसवाल पर प्रयागराज जिला सहित कई जिलों में 17 मुकदमा दर्ज है और अनूप जायसवाल पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के पास से दो तमंचा ढेर सारे कारतूस और लूट का 11 हजार दो सौ रुपये बरामद किया गया है। एक कार जिसकी नम्बर प्लेट गायब थी। गाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 
   
   
                                                      
                                                      
                                                      
                                                     3.jpg) 
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                 
                 
                3.jpg) 
                 
                 
                 
                 
                