- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बस्ती
- Basti News: बिना लाइसेंस शराब परोसने पर रेस्टोरेंट मालिक और मैनेजर गिरफ्तार
Basti News: बिना लाइसेंस शराब परोसने पर रेस्टोरेंट मालिक और मैनेजर गिरफ्तार

बस्ती। रविवार को थाना क्षेत्रान्तर्गत एनएच-27 पर स्थित कुटियाज होटल/रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसे जाने का मामला सामने आया। पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान रेस्टोरेंट मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया।
रेस्टोरेंट में शराब परोसे जाने की सूचना मिली
होटल मालिक और मैनेजर पर कार्रवाई
छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट के मालिक ध्रुवेंद्र मिश्रा उर्फ वैभव मिश्रा (पुत्र सूर्यनारायण मिश्रा) और मैनेजर अविनाश शुक्ला (पुत्र इंद्रप्रकाश शुक्ला) निवासी पड़री, थाना वाल्टरगंज, जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया।
लाइसेंस नहीं था, विरोध पर फौजदारी की कोशिश
पुलिस जांच में पाया गया कि होटल में शराब परोसने का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। जब होटल में खाना खाने आए अन्य ग्राहकों ने आपत्ति जताई, तो मालिक और मैनेजर उनसे झगड़ने लगे। मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों को भेजा गया न्यायालय
गिरफ्तार किए गए ध्रुवेंद्र मिश्रा और अविनाश शुक्ला के खिलाफ BNSS की धारा 170, 135, 126 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेज दिया गया।