- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बस्ती
- Basti News: धूमधाम से संपन्न हुई भगवान चित्रगुप्त जी की महाआरती
Basti News: धूमधाम से संपन्न हुई भगवान चित्रगुप्त जी की महाआरती

बस्ती: हर माह की तरह इस बार भी भगवान चित्रगुप्त मंदिर, धर्मशाला रोड पर महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान का नेतृत्व चित्रगुप्त कमेटी के युवाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।
महाआरती और पूजन अनुष्ठान
चित्रगुप्त प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव की घोषणा
महाआरती के उपरांत मुख्य यजमान सुरेंद्र मोहन वर्मा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को 14 फरवरी को भगवान चित्रगुप्त के साथ मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं के प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव के आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने जनपदवासियों से इस शुभ अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया।
उपस्थित श्रद्धालु भक्तगण
इस पावन अवसर पर प्रदीप श्रीवास्तव, कृष्ण चंद्र गोप, राजेश कुमार श्रीवास्तव, शिव नंदन श्रीवास्तव, नवीन कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, विनायक श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, नेहलता श्रीवास्तव, निहारिका श्रीवास्तव, रागिनी श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, परमात्मा श्रीवास्तव, अयोध्या प्रसाद सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।