Basti News: धूमधाम से संपन्न हुई भगवान चित्रगुप्त जी की महाआरती

बस्ती: हर माह की तरह इस बार भी भगवान चित्रगुप्त मंदिर, धर्मशाला रोड पर महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान का नेतृत्व चित्रगुप्त कमेटी के युवाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।

महाआरती और पूजन अनुष्ठान

इस महाआरती में मुख्य यजमान ईशिका श्रीवास्तव और ईशानी श्रीवास्तव (पुत्री शिवनंदन) ने विधि-विधान से कथा और पूजन संपन्न कराया। भक्तों ने श्रद्धा भाव से भगवान चित्रगुप्त जी की आराधना की, जो सभी प्राणियों के कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं। उनकी पूजा से जीवन को पुण्य और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।

यह भी पढ़े - Ballia News : बलिया में डिवाइडर से टकराकर धधका ट्रक, आग का गोला बनी गाड़ी

चित्रगुप्त प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव की घोषणा

महाआरती के उपरांत मुख्य यजमान सुरेंद्र मोहन वर्मा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को 14 फरवरी को भगवान चित्रगुप्त के साथ मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं के प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव के आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने जनपदवासियों से इस शुभ अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया।

उपस्थित श्रद्धालु भक्तगण

इस पावन अवसर पर प्रदीप श्रीवास्तव, कृष्ण चंद्र गोप, राजेश कुमार श्रीवास्तव, शिव नंदन श्रीवास्तव, नवीन कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, विनायक श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, नेहलता श्रीवास्तव, निहारिका श्रीवास्तव, रागिनी श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, परमात्मा श्रीवास्तव, अयोध्या प्रसाद सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.