Basti News: राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बोले अशोक श्रीवास्तव, अभिव्यक्ति की आजादी ने बढ़ाई पत्रकारिता की ताकत

बस्ती। कंपोजिट विद्यालय बनकटी में चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित सात दिवसीय (दिन-रात) राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में "मौजूदा परिवेश में हिंदी पत्रकारिता का योगदान" विषय पर आयोजित बौद्धिक सत्र को संबोधित किया।

अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि भारत में 1826 में पहला हिंदी अखबार "उदंत मार्तंड" कोलकाता से प्रकाशित हुआ था। इसका संपादन कानपुर निवासी पंडित जुगल किशोर शुक्ल द्वारा किया गया, हालांकि यह अखबार अधिक समय तक नहीं चला। उन्होंने कहा कि उदंत मार्तंड से शुरू हुआ अखबारों का सफर 19वीं सदी में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक पहुंचा। 1925 में टेलीविजन का आविष्कार हुआ और समाचार माध्यमों में बड़ा बदलाव आया। 1983 में इंटरनेट और 1997 में स्मार्टफोन के आगमन ने सूचना क्रांति को गति दी। अब समाचार वेबसाइटों और सोशल मीडिया ने सूचनाओं को तुरंत उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।

यह भी पढ़े - Gorakhpur News: पत्नी से विवाद के बाद खुद को मारी थी गोली, इलाज के दौरान युवक की मौत

उन्होंने कहा, "बदलते जमाने में हर हाथ में मोबाइल फोन है, और सोशल मीडिया जैसे नए माध्यम ने सूचनाओं का आदान-प्रदान आसान बना दिया है। आज प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और सोशल मीडिया सभी सूचनाओं और विचारों का सशक्त माध्यम बन चुके हैं। अभिव्यक्ति की आजादी ने समाज को नई ऊर्जा दी है।"

श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता हमेशा से परिवर्तन का माध्यम रही है। देश की बड़ी आबादी हिंदी भाषी है, और यह भाषा सरलता से सीखी और बोली जा सकती है। इसके कारण हिंदी पत्रकारिता का विकास अपने चरम पर है। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों और अपराध की नई प्रवृत्तियों के दौर में हिंदी पत्रकारिता की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है।

उन्होंने कहा, "हिंदी लेखन से जुड़े लोगों को चाहिए कि वे अपने लेखों, रचनाओं, संपादकीय और विश्लेषणों के माध्यम से समाज को वैचारिक ताकत प्रदान करें। नैतिकता के क्षरण को रोकने और चरित्र निर्माण के लिए यह बेहद जरूरी है।"

कार्यक्रम की शुरुआत अशोक श्रीवास्तव, कॉलेज की प्रबंध निदेशक नीलम मौर्य, प्राचार्य डॉ. अनीता मौर्य और प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से की। इस दौरान छात्राओं ने भी हिंदी पत्रकारिता के योगदान पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में डॉ. अनिल कुमार मौर्य, कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार गौतम, श्रंखला पाल, ज्योति पाल, शिखा पांडेय, सुनील कुशवाहा, शालिनी पाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया CMO के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध, 3 जुलाई को धरना प्रदर्शन का ऐलान Ballia News: बलिया CMO के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध, 3 जुलाई को धरना प्रदर्शन का ऐलान
बलिया : मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) बलिया द्वारा किए गए नियमविरुद्ध स्थानांतरणों और कुछ स्वैच्छिक स्थानांतरणों को मनमाने ढंग से निरस्त...
त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में, IG ने की कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण पर समीक्षा बैठक
पति की संदिग्ध मौत, सास की हत्या और संपत्ति की लालच, पूजा जाटव की सनसनीखेज कहानी
वेदांत सॉफ्टवेयर को एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवार्ड्स 2025 में 'सॉफ्टवेयर कंपनी ऑफ द ईयर' का सम्मान
कुशीनगर में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या से सनसनी, पेड़ से लटकते मिले दोनों के शव
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.