टॉप-10 में जगह बनाने वाली बेलहरी ब्लाक की छात्रा नैना को खूब मिल रही बधाई

बलिया : समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में टॉप-10 में जगह बनाने वाली कक्षा 8वीं की छात्रा नैना कुमारी को खूब बधाई मिल रही है। नैना शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुधैला की छात्रा है। ब्लाक में प्रथम स्थान हासिल करने के बाद जिले के 108 उत्कृष्ट बच्चों में शामिल नैना कुमारी जनपद स्तर पर 8वां स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 

बता दे कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के परिसर में 9 मार्च को जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में सभी शिक्षा क्षेत्र/नगर क्षेत्र के 6-6 उत्कृष्ट प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में शामिल जिलाधिकारी द्वारा नामित एक सदस्य, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित दो सदस्य एवं डायट प्राचार्य द्वारा नामित विज्ञान प्रवक्ता ने विज्ञान प्रदर्शनी में सम्मिलित सभी बच्चों के मॉडल का आकलन किया।

यह भी पढ़े - Sultanpur News: साधु-संतों और सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज, जिले में बढ़ा तनाव

इसमें 10 सर्वश्रेष्ठ मॉडल वाले बच्चों को चयनित कर सम्मानित किया गया था, जिसमें बेलहरी ब्लाक की छात्रा नैना कुमारी को 8वां पुरस्कार मिला है। नैना की सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार गंगवार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदर्श कुमार सिंह, धीरज सिंह समेत तमाम शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.