बलिया में गंगा ने पार किया वार्निंग लेवल, डीएम ने अफसरों को किया अलर्ट

मझौवां, बलिया। जिले में गंगा नदी के जलस्तर में प्रति घंटे 5 सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी से बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। सोमवार को नदी ने केन्द्रीय जल आयोग गायघाट गेज पर चेतावनी विन्दु 56.615 मीटर को पार कर दिया। शाम पांच बजे जलस्तर 57 मीटर रिकार्ड किया गया।

मझौवां, बलिया। जिले में गंगा नदी के जलस्तर में प्रति घंटे 5 सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी से बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। सोमवार को नदी ने केन्द्रीय जल आयोग गायघाट गेज पर चेतावनी विन्दु 56.615 मीटर को पार कर दिया। शाम पांच बजे जलस्तर 57 मीटर रिकार्ड किया गया। वहीं, जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने दूबेछपरा में बाढ़ व कटान रोकने के लिए हो रहे कटानरोधी कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बाढ़ खण्ड के अभियंताओं को निर्देश दिया कि गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए हमेशा अलर्ट मोड पर रहें। हमेशा तटबंधों पर निगरानी बनाये रखें।

बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता ने बताया कि जल्द ही बाढ़ का पानी डेंजर बिंदु तक पहुंचने की संभावना है। इसके लिए बाढ़ खण्ड के समस्त अभियंता अपनी टीम के साथ पूरी तरह मुस्तैद हैं। जिलाधिकारी ने गंगा किनारे के लोगों से बातचीत की और वहां हुए कार्य के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी संतुष्टि के बारे में पूछा। लोगों ने वहां बने ठोकरों और जिओ बैग में बालू भरकर हुए कार्यों पर संतुष्टि जाहिर की।

यह भी पढ़े - Ballia News : एमईएस में चयन पर बलिया के आकाश वर्मा और उनके माता-पिता को प्रयागराज में किया गया सम्मानित

जिलाधिकारी ने गांव के लोगों को सरकार की ओर से कराये जा रहे कार्याें में सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि लोगों को जान माल की क्षति से बचाना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रशासन को हमेशा अलर्ट मोड में रखें। लोगों को शुद्ध पानी, प्रकाश व्यवस्था जैसी अन्य मूलभूत सुविधाओं का हमेशा ख्याल रखने को निर्देश दिया।

कटान आबादी तरफ न हो, यह सुनिश्चित कराएं

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने दुबे छपरा स्थित कन्हाई ब्रह्म बाबा के स्थान पर हो रहे कटानरोधी कार्य का निरीक्षण किया। हर हाल में यह सुनिश्चित करना है कि कटान आबादी की तरफ नहीं हो। ग्रामीणों से भी कटान रोधी कार्य में सहयोग करने की अपील की। एसडीएम आत्रेय मिश्र को निर्देश दिया कि बाढ़ कटान से निपटने के लिए हर चीज की तैयारी पहले से पूरी होनी चाहिए। लेखपाल सचिव और दो कांस्टेबल की ड्यूटी 24 घंटा लगाई जाए, ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल सहायता किया जा सके। एसडीएम ने बताया कि बाढ से निपटने के लिए ग्रुप बना है, जिसके जरिए सम्बन्धित अधिकारी हर सूचना से अपडेट रह रहे हैं। जिलाधिकारी ने मौके पर कन्हई ब्रह्म बाबा के स्थान पर मत्था टेकते हुए ग्राम वासियों की कुशलता की कामना की।

अभी खतरा नहीं, बाढ़ विभाग अलर्ट

बाढ विभाग के सहायक अभियंता एसके प्रियदर्शी ने बताया कि इलाहाबाद से जो पानी चला है, वह कल तक यहां आ जाएगा। फिर भी कोई खतरा नहीं है। एहतियात के तौर पर जिओ बैग के समीप सोलिंग की जा रही है। ताकि कटान ना हो पाए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र, अवर अभियंता अमरनाथ वर्मा, प्रशांत कुमार, ग्राम प्रधान सुनील कुमार के साथ दर्जनों की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप
बलिया (रसड़ा): श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ और महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी महाराज पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया...
गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे
CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.