बलिया में लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करेगा देवाश्रम, जनसहयोग से होगी सेवा की शुरुआत

Ballia News : देव सेवा समिति मिल रोड परदहां मऊ द्वारा संचालित देवाश्रम के बलिया जनपद के गढ़मलपुर ग्राम इकाई की प्रथम बैठक पंचायत भवन गढ़मलपुर में देवाश्रम संयोजक गढ़मलपुर शारदा नन्द तिवारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में देवाश्रम के जिला संयोजक बलिया बृजेन्द्र नाथ सिंह और डॉ. कुंवर अरुण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि देवाश्रम गढ़मलपुर के ग्राम संरक्षक जमाल अहमद, सलाहकार विमलेश वर्मा एवं वरिष्ठ नागरिक लल्लन सिंह मंचासीन रहे।

बैठक का शुभारम्भ उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा मंचासीन समस्त अतिथियों का माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात जनपद बलिया के लावारिस शवों के यथोचित अंतिम  संस्कार हेतु पूर्व से मनोनीत किये गए अंतिम संस्कार दल के पदाधिकारियों का स्वागत माल्यार्पण और अंगवस्त्रम देकर मुख्य अतिथि बृजेन्द्र नाथ सिंह एवं डॉ. कुंवर अरुण सिंह द्वारा किया गया। देवाश्रम बलिया के अंतिम संस्कार दल के अध्यक्ष के रुप में दीप नारायण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में अनिल प्रताप नारायण सिंह उर्फ भगत सिंह उपाध्यक्ष के रूप में शंकर गोंड मंत्री के रूप में गणेश प्रसाद संयुक्त मंत्री के रूप में महाजन गुप्ता संगठन मंत्री के रूप में रामाश्रय वर्मा देवाश्रम के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के रूप में  लक्ष्मी शंकर सिंह का स्वागत करते हुए पद अवधारित कराया गया।
   

यह भी पढ़े - Ballia News: कार्तिक पूर्णिमा मेला होगा खास, ‘जल परी’ का लाइव शो और हाईटेक आकर्षण बनेंगे मुख्य आकर्षण – वीडियो में देखें खास झलक

Ballia Breaking

मुख्य अतिथि बृजेन्द्र नाथ सिंह व डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने आश्वासन दिया कि अंतिम संस्कार दल को पोस्टमार्टम हाउस बलिया से लावारिस शव अवधूत सन्त निबहना बाबा मुक्ति धाम गढ़मलपुर ले आने हेतु शीघ्र ही एक वाहन का इंतज़ाम कर दिया जायेगा, ताकि उस वाहन पर चिता हेतु लकड़ी और शव एक साथ लाया जा सकें। साथ ही साथ लावारिस शवों के अस्थि कलश संरक्षित करने के लिए एक कक्ष का निर्माण भी मुक्ति धाम पर करा दिया जायेगा। कहा कि एक ओर जहां अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने से कुछ लोग कभी कभी किनारा कर लेते हैं, वहाँ देवाश्रम बदबूदार लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने जा रहा है, इससे पुनीत कोई अन्य कार्य नहीं है।

संचालन करते हुए देवाश्रम के प्रबंध निदेशक पीएन सिंह ने बताया कि देवाश्रम अपनी गतिविधियों के संचालन के लिए किसी भी प्रकार का कोई सरकारी धन अथवा निधि नहीं लेता, अपितु केवल जनसहयोग से ही करता है। उसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक बलिया के आदेश के क्रम में 10 नवंबर 2025 से बलिया में लावारिस शवों का अंतिम संस्कार केवल जन सहयोग से ही अवधूत सन्त निबहना बाबा मुक्ति धाम गढ़मलपुर में पूरे विधि विधान से करते हुए उनका अस्थि कलश संरक्षित रखा जायेगा, ताकि ज्ञात हो जाने पर उनके परिजनों को निःशुल्क प्रदान किया जा सकें।

 

Ballia Breaking

कहा कि देवाश्रम जनपद मऊ जनसहयोग से ही सन् 2012 से लगातार लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर उनका अस्थि कलश संरक्षित करता है। अस्थि कलश ज्ञात हो जाने पर संबंधित परिजनों को निःशुल्क सौंपता है। शेष बचे अस्थि कलशों को उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रत्येक 16 मार्च को त्रिपिंडी श्राद्ध करता है। एक वर्ष के अंतराल पर उनके मोक्ष प्राप्त करने हेतु श्री गंगा जी में प्रवाहित करता है। यह पूरी गतिवधियां केवल और केवल जनसहयोग से की जाती हैं। ठीक इसी प्रकार से बलिया सहित अन्य जनपदों में भी गतिविधियां चलाये जाने को देवाश्रम संकल्पित है।

पूर्व प्रधान गढ़मलपुर केशव राम सहित रामेश्वर यादव लक्ष्मी शंकर सिंह, रामजी सिंह, जमाल अहमद व विमलेश वर्मा नें लावारिस शवों के अंतिम संस्कार में तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिए। सभाध्यक्षीय सम्बोधन में शारदा नन्द तिवारी ने बताया कि शव वारिस हो या लावारिस उसके अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी समाज की ही है। सभा में उपरोक्त वर्णित महानुभावों के अतिरिक्त ऋषिदेव सिंह, चन्द्रमा यादव, चन्द्रमा राम, विनय कुमार, दीपक सिंह, कुशल चंद्रा, ओमप्रकाश सिंह खूंटी, नीरज सिंह, अजीत कुमार श्रीवास्तव आदि सम्मिलित रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

UP News: प्रदेश में फ्री राशन वितरण अभियान शुरू, 25 नवंबर तक चलेगा वितरण, निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित UP News: प्रदेश में फ्री राशन वितरण अभियान शुरू, 25 नवंबर तक चलेगा वितरण, निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नि:शुल्क राशन वितरण का विशेष अभियान शनिवार से शुरू हो गया है, जो 25 नवंबर तक...
UP News: नर्सों को मिलेगी गृह जनपद में तैनाती, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मांगा प्रस्ताव
UP News: अब बैंक से 10 हजार से अधिक की नकद निकासी के लिए आधार कार्ड अनिवार्य, बढ़ते फ्रॉड पर लगाम लगाने की तैयारी
Deoria News: छत पर खेलते समय करंट की चपेट में आई 5 साल की बच्ची, मौत से परिवार में मचा कोहराम
UP News: अब महीन सुराख से होगा सिर और रीढ़ की बीमारियों का इलाज, KGMU में बनेगा हाईब्रिड ऑपरेशन थिएटर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.