Ballia News : विद्युत स्पर्शाघात से बुझ गया घर का चिराग, मचा कोहराम

सिकन्दरपुर, बलिया। विद्युत स्पर्शाघात से एक किशोर की मौत हो गयी। अचानक हुए हादसे से घर परिवार में कोहराम मच गया। यह हृदयविदारक घटना पकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदरा गांव की है।

सिकन्दरपुर, बलिया। विद्युत स्पर्शाघात से एक किशोर की मौत हो गयी। अचानक हुए हादसे से घर परिवार में कोहराम मच गया। यह हृदयविदारक घटना पकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदरा गांव की है। गुरुवार को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। 

मूल रूप से सुखपुरा थाना क्षेत्र के बघेवां गांव निवासी श्याम नारायण पकड़ी थाना क्षेत्र के जगदरा गांव में अपने परिवार के साथ लम्बे समय से नवरसा में रहते हैं। बुधवार की शाम को उनका इकलौता बेटा अनूप यादव (16) घर से करीब 100 मीटर दूर अपने डेरा पर पशुओं के लिए मशीन से चारा काट रहा था। इसी बीच, वह करंट की चपेट में आ गया। घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद वहां पहुंचे अनूप के दोस्तों ने परिजनों को सूचना दी।

यह भी पढ़े - Ballia News: सरयू नदी किनारे अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी

आनन-फानन में अनूप को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है। पिता जहां इकलौते बेटे को खोने के गम में बेसुध पड़े हैं तो मां मीरा देवी व छोटी बहन अंशिका का रो रो कर बुरा हाल है। रक्षा बंधन की दुहाई देकर अंशिका बेहोश हो जा रही थी। बताया जा रहा है कि अनूप डीएस मेमोरियल स्कूल रतसर में 11वीं का छात्र था। इधर, कुछ दिनों से वह  पैरामिलिट्री में भर्ती होने की तैयारी में जुटा था, लेकिन काल के क्रूर पंजों ने उसे असमय दबोच लिया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.