Ballia News : 'ग्राम परिक्रमा यात्रा' की तैयारियां तेज, लोगों को मिलेगा ये लाभ

प्रतिदिन पांच गांवों में आयोजित होगी 'ग्राम परिक्रमा यात्रा'

किसान से योजना के बारे में किया जाएगा विचार-विमर्श

Ballia News : भाजपा किसान मोर्चा की ओर से आयोजित होने वाली ग्राम परिक्रमा यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। सिविल लाइन स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर भारी संख्या में किसान जुटे। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता कर किसानों को कार्यक्रम की जानकारी दी। बता दें कि ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुआत 12 फरवरी यानी सोमवार को होनी है। यात्रा रसड़ा विधानसभा के ग्राम पंचायत दलई तिवारीपुर से निकाली जाएगी।

समस्या समाधान के लिए दिए जाएंगे सुझाव

जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ गाय, हल, ट्रैक्टर और अन्य कृषि यंत्र का पूजन करके किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों से योजनाओं के बारे विचार-विमर्श करना है। यात्रा के माध्यम से गांव में किसान हितैषी गारेंटेड योजनाओं पर चर्चा होगी। किसानों से स्थानीय समस्याएं एवं आकांक्षाएं जानी जाएंगी। उनके समाधान संबंधित सुझाव भी दिए जाएंगे। यात्रा के जरिए डोर-टू-डोर अभियान चलाया जाएगा। यह यात्रा जिले में प्रतिदिन पांच गांवों में आयोजित की जाएगी। ग्राम परिक्रमा यात्रा अभियान के राष्ट्रीय स्तर से जिला स्तर तक समितियों का गठन किया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानन्द सिंह, संजय गिरी और अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े - Lucknow Crime News: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर होटल में आराम, दो बार चढ़ाई कार, डेंट-पेंट करवाई गाड़ी

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.