Ballia News : भयानक भ्रष्टाचार पर डीएम अवाक, कागजों में ही खरीद ली जेसीबी, अब बैठाई गई जांच

Ballia News : नगर पंचायत नगरा भ्रष्टाचार और खुली लूट का अड्डा बन गया है। सरकार की तमाम याेजनाओं में धांधली के साथ ही कर्मचारियों की संख्या अधिक दिखाकर धन गबन करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, एक जेसीबी की खरीद पर 34 लाख रुपये खर्च कर दिए गए, जबकि धरातल पर कोई जेसीबी है ही नहीं। इस बात की शिकायत पर डीएम सन्न रह गए। उन्होंने पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है।

क्या है पूरा मामला

शिकायत में कहा गया है, कि जेसीबी की खरीद केवल कागजों तक सीमित है। धरातल पर कहीं पता ही नहीं है। शिकायत के बाद जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने जांच बैठा दी। टीम में एडीएम बलिया को अध्यक्ष और वरिष्ठ कोषाधिकारी, एसडीएम रसड़ा, अधिशासी अभियंता लोनिवि, वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को सदस्य नामित किया गया है। तत्कालीन लिपिक वर्तमान में नगर पालिका परिषद रसड़ा में तैनात है। उसके कार्यकाल के दौरान 56 कर्मचारियों की जगह 73 कर्मचारियों को वेतन भुगतान कर धन का बंदरबांट करने का आरोप है। लिपिक पर साल 2022-23 के दौरान राज्य वित्त, स्वच्छ भारत, 14वें और 15वें नवसृजित नगर पंचायत, मुख्यमंत्री योजना, पंडित दीनदयाल योजना में भी प्राप्त धन का गबन एवं लूट करने का आरोप है।

यह भी पढ़े - Lucknow News: प्रेमिका से शादी की चाहत में पत्नी की हत्या, खाई में धक्का देकर साड़ी से घोंटा गला

लिपिक ने किया लाखों का गोलमाल !

सत्र 2022-23 में कार्यरत लिपिक के खिलाफ वित्तीय धन में बड़ी अनियमितता और 34 लाख के जेसीबी की कागजी खरीद, पद से ज्यादा संविदा कर्मियों को भुगतान सहित अन्य कार्यों में हुए घोटाले की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच बैठाई है। डीएम ने टीम से एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी है। जांच की जानकारी होते ही नगर पंचायत कार्यालय में हड़कंप मच गया। नवसृजित नगर पंचायत नगरा में रसड़ा के लिपिक प्रदीप कुमार गुप्ता को नगर पंचायत नगरा से संबद्ध कर नगर पंचायत का कार्य शुरू कर दिया गया था। डीएम से नगर पंचायत में धांधली की शिकायत की गई। जिसमें लिपिक और अन्य के ऊपर वित्तीय बजट की अनियमितता और जेसीबी की खरीद आदि के घोटाले का आरोप लगाया गया है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.