Ballia News : जनसेवा केंद्र से पैसा निकालने को लेकर हुई मारपीट, चार पर मुकदमा दर्ज

सांकेतिक तस्वीर

Ballia News : जनसेवा केंद्र से पैसा निकालने को लेकर हुई मारपीट के मामले में छोटकी सेरिया निवासी विक्की वर्मा ने बांसडीह कोतवाली में तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस प्रकरण में शुक्रवार को कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

बता दें कि छोटकी सेरिया निवासी विक्की वर्मा पुत्र जवाहर वर्मा ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि बीते 15 फरवरी को गांव के ही राजा की जनसेवा केंद्र पर गया था। वहां मैंने उससे 50 रुपये निकालने लिए कहा तो वह मना कर दिया। मैंने कहा बहुत जरूरी है निकाल दो। इसके बाद राजा उसका भाई तथा उसके दो अन्य भाई मिलकर मारने- पीटने लगे। उन लोगों ने मुझे फाइटर से मारा। जिससे मुझे काफी चोट आई है। उसने आगे बताया कि जब लोग इकट्ठा हुए तो उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े - बंधन लाइफ ने लॉन्च किया आई-रिटायर; अब रिटायरमेंट के सपने होंगे सच

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.