- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: पुराने विवाद में युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, एक गिरफ्तार
Ballia News: पुराने विवाद में युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, एक गिरफ्तार

बलिया: कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा गड़हा मोहल्ले में मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे 30 वर्षीय रवि श्रीवास्तव पर पड़ोसी अमन कुमार गुप्त और उसके परिवार के लोगों ने कुल्हाड़ी और दाव से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए अपने घर भाग गए। स्थानीय लोगों ने घायल रवि को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
इस घटना के संबंध में पुलिस ने आरोपी अमन कुमार गुप्ता और उसके परिवार के सदस्यों पर धारा 109, 115(2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने अमन कुमार गुप्ता (पुत्र जयप्रकाश गुप्ता, निवासी बड़ा गड़हा, थाना कोतवाली, बलिया) को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद राठौर, कांस्टेबल रवि कुमार और अभय प्रताप शामिल रहे।