बलिया : धड़ेले से संचालित हो रहे अरेस्ट्रा, नाबालिग लड़कियों से कराये जा रहे डांस; जिम्मेदार कौन।

बैरिया, बलिया न्यूज़ : मांगलिक अवसरों पर आर्केस्ट्रा का दौर चल रहा है। कही कही तो एक ही ऑर्केस्ट्रा टीम बैंड बाजा से लेकर जनवासे में महफिल सजावट का भी काम कर रही है।

बैरिया, बलिया न्यूज़ : मांगलिक अवसरों पर आर्केस्ट्रा का दौर चल रहा है। कही कही तो एक ही ऑर्केस्ट्रा टीम बैंड बाजा से लेकर जनवासे में महफिल सजावट का भी काम कर रही है। हद तो यह है कि अधिकांश आर्केस्ट्रा का ऑपरेशन नाबालिक लड़कियों के अनुमान चल रहे हैं। यही नहीं, इनमें से शायद ही किसी आर्केस्ट्रा पार्टी के पंजीयन हों। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग खामोश हैं। इस कारण आर्केस्ट्रा में नाबालिग लड़कियों को नचाने का धंधा यहां कुटीर उद्योग का रूप धारण करता है।

क्षेत्र के बैरिया, रानीगंज, लालगंज, टोला शिवन राय, दोकटी, हल्दी सहित आसपास के क्षेत्र में बिना पंजीकरण व निर्धारित प्रवेश को पूरा किया ही आर्केस्ट्रा पार्टियां संचालित हो रही है। इसमें नाबालिक लड़कियों को नृत्य करते देखा जा सकता है। सूत्रों की माने तो आर्केस्ट्रा संचालन करने से पहले ऑपरेटरों को उत्तर प्रदेश आमोद एवं पंकर अधिनियम के तहत मनोरंजन कर जाम करने के साथ अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बिना अनुमति के ऑर्केस्ट्रा का संज्ञेय अपराध श्रेणी में संचालन होता है। ये 60 डेसीबल सीमा तक ही ध्वनि बजा सकते हैं।

यह भी पढ़े - Ballia News: राजकीय सम्मान के साथ CRPF जवान धर्मेंद्र प्रजापति का अंतिम संस्कार

इसके बावजूद यहां अरेस्ट्रा ऑपरेशन पर कोई नियम कानून नहीं है। इसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बलिया का ध्यान रखते हुए अरसेस्ट्रा मतदाताओं में नाबालिग लड़कियों के नृत्य को प्रतिबंधित करने और ऐसा करने वाले आर्केस्ट्रा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.