- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बहराईच
- Bahraich News: अरहर के खेत में मिली युवती की लाश की पहचान, भाई पर हत्या का आरोप
Bahraich News: अरहर के खेत में मिली युवती की लाश की पहचान, भाई पर हत्या का आरोप

बहराइच: यूपी के बहराइच जिले के बाहरपुर गांव में अरहर के खेत में मिली युवती की लाश की पहचान हो गई है। मृतका सीतापुर जिले की रहने वाली थी और बाराबंकी में अपनी बुआ के घर पर रहती थी। आरोप है कि उसे बुआ के घर से लाकर बहराइच में हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया।
हरदी थाना क्षेत्र के बाहरपुर गांव में शुक्रवार शाम एक अज्ञात युवती की लाश मिली थी। पहचान के लिए पुलिस ने उसकी फोटो शेयर की, जिससे पता चला कि मृतका सीतापुर जिले के थाना थानगांव क्षेत्र के रन्डा गांव निवासी चंदा थी।
परिवार की स्थिति
मृतका के मामा विक्रम चौहान, जो लखीमपुर खीरी जिले के शारदा नगर के निवासी हैं, ने बताया कि चंदा के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था। उसके चार भाई हैं, लेकिन पारिवारिक अनबन के चलते वह बाराबंकी जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र के टिकईगंज में अपनी बुआ के घर रह रही थी।
पुलिस जांच में क्या पता चला
हरदी थाना प्रभारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतका के भाई आकाश ने अपने बड़े भाई चंदन पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। शव का वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
पांच दिन पहले घर से ले गया था भाई
पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतका के मामा विक्रम चौहान ने बताया कि चंदा पांच दिन से लापता थी। पारिवारिक तनाव के चलते वह अपनी बुआ के घर रह रही थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या की वजह क्या थी और इसमें कौन-कौन शामिल है।