Azamgarh News: हाई टेंशन तार की चपेट में आई बारात, दो मजदूरों की मौत, दूल्हा बेहोश

आजमगढ़: आजमगढ़ जिले के बरदह क्षेत्र में बारात के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से बग्घी के साथ चल रहे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हा बेहोश हो गया। यह हादसा शनिवार रात हुआ, जिससे बारात में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने रविवार को घटना की जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मेहनगर थाना क्षेत्र के कुसमीलिया गांव से बारात बरदह थाना क्षेत्र के भैसकुर गांव जा रही थी। बारातियों के नाश्ते के बाद दूल्हा बग्घी पर सवार हुआ और बारात आगे बढ़ी। इस दौरान कुछ मजदूर सिर पर सजावटी ‘लाइट’ वाला गमला लेकर चल रहे थे, लेकिन वह 11,000 वोल्ट के हाई टेंशन तार से छू गया। गमले के संपर्क में आने से बग्घी भी करंट की चपेट में आ गई।

यह भी पढ़े - मीरजापुर : नाले में नहाने गया 11 वर्षीय बालक डूबा, मौत से परिवार में मचा कोहराम

हादसे में मेहनगर के जवाहर नगर वार्ड निवासी गोलू (17) और मंगरु (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हा बेहोश हो गया। घटना के बाद बारात में भगदड़ मच गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.