अमरोहा : अतरासी रोड पर दो कारों की भिड़ंत, तीन लोगों की मौत

अमरोहा: शहर के अतरासी रोड पर शनिवार की देर रात दो कारों की आमने-सामने की भयानक भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में दो लोग घायल हो हुए है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को  जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

थाना देहात इलाके के अतरासी मार्ग पर तेज रफ्तार दो कारों की ओवरटेक के प्रयास में अनियंत्रित होकर आपस में भिड़ गई । इस हादसे में कार सवार गांव हाकमपुर के ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचे जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने डॉक्टरों को सभी घायलों को अच्छे उपचार के लिए निर्देश दे दिए हैं।

यह भी पढ़े - बलिया में भीषण हादसा, स्कॉर्पियो में लगी आग, टेम्पो के उड़े परखच्चे; 1 की मौत, 5 गंभीर

जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत की सूचना मिली थी। जिसमें से दो गंभीर रूप से घायल है। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में करने वाले लोगों के परिवार में कोहराम मच गया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, IVRI और सर्किट हाउस में अधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, IVRI और सर्किट हाउस में अधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी भी अलर्ट हैं। आईवीआरआई, सर्किट हाउस पर अधिशासी...
गोरखपुर : CM योगी ने युवाओं को दी नसीहत, ड्रग्स और स्मार्टफोन की लत से दूर रहने की जरूरत
बाराबंकी : पहली बार खेत पर किसानों से सीधे संवाद करेंगे CM योगी, हजारों किसानों के शामिल होने की तैयारी
बाराबंकी : भूरा, लकी थापा, प्रवेश और बाबा लाड़ी ने अपने-अपने मुकाबलों में हासिल की जीत
रायबरेली : ट्यूशन पढ़ने गई अधिवक्ता की बेटी का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने दिया धमकी भरा संदेश, “बेटी को बचा सकती हो तो बचा लो”
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.