अमरोहा : अतरासी रोड पर दो कारों की भिड़ंत, तीन लोगों की मौत

अमरोहा: शहर के अतरासी रोड पर शनिवार की देर रात दो कारों की आमने-सामने की भयानक भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में दो लोग घायल हो हुए है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को  जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

थाना देहात इलाके के अतरासी मार्ग पर तेज रफ्तार दो कारों की ओवरटेक के प्रयास में अनियंत्रित होकर आपस में भिड़ गई । इस हादसे में कार सवार गांव हाकमपुर के ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचे जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने डॉक्टरों को सभी घायलों को अच्छे उपचार के लिए निर्देश दे दिए हैं।

यह भी पढ़े - महोबा: सहायक BLO का शव कुएँ में मिला, काम के दबाव की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत की सूचना मिली थी। जिसमें से दो गंभीर रूप से घायल है। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में करने वाले लोगों के परिवार में कोहराम मच गया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे : निजी वीडियो वायरल और वसूली मामले में UPDA सख्त, मैनेजर समेत चार टोलकर्मी बर्खास्त; FIR दर्ज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे : निजी वीडियो वायरल और वसूली मामले में UPDA सख्त, मैनेजर समेत चार टोलकर्मी बर्खास्त; FIR दर्ज
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक कपल का निजी वीडियो वायरल करने और अवैध वसूली...
बाराबंकी : फ्लाइट लेफ्टिनेंट शंकर दयाल को श्रद्धांजलि, मेधावी छात्रों व समाजसेवकों को किया सम्मानित
कानपुर : नामांतरण शुल्क में बड़ी राहत, अब केवल 5,000 रुपये देने होंगे
कानपुर : मंगल भवन के दरवाजे सभी के लिए खुले, उपयोग के लिए अलग-अलग शुल्क तय
कानपुर : ट्रैक्टर पार्ट्स कारोबारी ने रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी, गंभीर हालत में रीजेंसी के ICU में भर्ती
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.