राजस्थान: 4921 फुट की ऊंचाई पर शेरगांव में पहली बार बना मतदान केन्द्र

जयपुर। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में सुगम और समावेशी मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रदेश में दुर्गम, दूरदराज और कम आबादी वाले क्षेत्रों में भी निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे।

राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि कोई भी मतदाता मतदान केन्द्र तक पहुंच नहीं पाने के कारण मताधिकार से वंचित न रहे, इस दिशा में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष तैयारियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दुर्गम पहाड़ी इलाकों से लेकर, बहुत कम आबादी वाले मरुस्थलीय क्षेत्र में भी मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़े - काम ऐसा करो कि देश के नागरिकों की जिंदगी आसान हो: डॉ.प्रीति अदाणी

 गुप्ता ने बताया कि सिरोही जिले के आबू-पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 4921 फुट की ऊंचाई पर स्थित शेरगांव के मतदाता इस वर्ष पहली बार अपने ही गांव में मतदान कर पाएंगे। मतदान दल फोरेस्ट गार्ड की मदद से घने जंगल में करीब 18 किलोमीटर तक पगडंडियों पर पैदल चल कर इस मतदान केन्द्र तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि यहां 117 मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र बनाया गया है।

पहले शेरगढ़ के मतदाताओं को वोट देने के लिए दूरदराज के एक और उतरज गांव में मतदान केन्द्र तक आना होता था। इस बार, उतरज गांव में 238 मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब स्थित बाड़मेर का पार गांव में महज 35 मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र बनाया जा रहा है।

बाड़मेर जिले के ही एक अन्य गांव मंझोली में 49 मतदाताओं के लिए पहली बार मतदान केंद्र बनाया जा रहा है। इस बार इस गांव के मतदाताओं को वोट देने के लिए पांच किमी दूर नहीं जाना पड़ेगा। कांटल का पार गांव में 50 मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र बनाया जा रहा है। गुप्ता ने बताया कि जैसलमेर के मेनाउ मतदान केंद्र पर केवल 50 मतदाता हैं। मतदान के दिन वहां टेंट में एक अस्थायी बूथ स्थापित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में काली तीर मतदान केन्द्र भी पहली बार बनाया जाएगा। डांग क्षेत्र में स्थित इस मतदान केन्द्र पर 682 मतदाता हैं। पहले यहां के मतदाताओं को 7.5 किलोमीटर दूर स्थित मतदान केन्द्र पर जाना होता था। 

खबरें और भी हैं

Latest News

एशियाई युवा पैरा गेम्स में भारतीय पैरा एथलीटों का शानदार प्रदर्शन, 8 स्वर्ण सहित 17 पदक जीते एशियाई युवा पैरा गेम्स में भारतीय पैरा एथलीटों का शानदार प्रदर्शन, 8 स्वर्ण सहित 17 पदक जीते
दुबई। भारतीय पैरा एथलीटक दल ने एशियाई युवा पैरा गेम्स दुबई 2025 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 17 पदक जीतकर शनिवार को...
Aaj Ka Rashifal 14 Dec 2025: कैसा रहेगा आज का रविवार, पढ़ें दैनिक राशिफल
गोंडा : अज्ञात वाहन की टक्कर से चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं
यूपी में 5 आईएएस अधिकारियों के तबादले, देवी प्रसाद पाल बने चित्रकूट के सीडीओ
महाराजगंज मॉडल के सहारे सपा को घेरने की तैयारी, पंकज चौधरी निभा सकते हैं यूपी की राजनीति में ‘चाणक्य’ की भूमिका
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.