- Hindi News
- मनोरंजन
- राशि का पुष्पा की पटोला साड़ी पहनने का फैसला सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में परिवार में खलबली मचा
राशि का पुष्पा की पटोला साड़ी पहनने का फैसला सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में परिवार में खलबली मचा देता है
मुंबई, दिसंबर 2025: सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ पुष्पा (करुणा पाण्डे) और उनके जटिल संसार की चुनौतियों को बेबाकी से दिखाता रहा है। यह शो एक निडर माँ पुष्पा की कहानी बताता है, जो कानूनी जंग, पारिवारिक संकट और आत्म-खोज की अपनी यात्रा को संतुलित करती है।
क्या राशि का यह भावनात्मक फैसला उसके बड़े दिन से ठीक पहले नए संघर्षों को जन्म देगा?
राशि का किरदार निभाने वाली अक्षया हिंडालकर कहती हैं, “राशि के लिए पुष्पा की पटोला साड़ी चुनना सिर्फ पोशाक का मामला नहीं है — यह अपनी माँ की यात्रा का सम्मान करने और अपनी नई जिंदगी में उसकी ताकत को साथ ले जाने का प्रतीक है। यह पल दिखाता है कि राशि कितनी बढ़ी है। वह प्यार के साथ खड़े होना सीख रही है, भले ही इससे टकराव हो। मुझे लगता है दर्शक उसके इस भावनात्मक द्वन्द्व से जुड़ पाएँगे।”
ऋषभ का किरदार निभाने वाले श्रेय मराडिया कहते हैं, “ऋषभ ऐसा इंसान है जो पर्दे के पीछे अपना असली चेहरा छिपाए रखता है जबकि वो खुद को अच्छा साबित करने की कोशिश करता है। सतह पर वह शांत और संयमित लगता है, पर अंदर वह लगातार अगला कदम सोच रहा होता है। यही उसे अप्रत्याशित और निभाने में दिलचस्प बनाता है।”
पुष्पा इम्पॉसिबल देखने के लिए जुड़ें — हर सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर
