होली की खुशियां मातम में बदली, नदी में डूबने से तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत

Bihar News: बिहार के सीवान में होली की मस्ती के बीच बड़ा हादसा हो गया। सरयू नदी में नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। एक साथ तीन युवकों के निधन से गांव में मातम छा गया और होली की खुशियां गम में बदल गईं।

नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा

यह घटना दरौली थाना क्षेत्र के सरयू नदी घाट की है। मंगरौली गांव के तीन दोस्त—सूरज, सन्नी और रितेश कुमार—होली के दिन नदी में नहाने गए थे। नहाते समय वे अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

यह भी पढ़े - Bihar News: जहानाबाद में मटका फोड़ विवाद के बाद हिंसा, पुलिसकर्मी सहित कई घायल

स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाव का प्रयास किया

हादसे की खबर मिलते ही सरयू नदी घाट पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों को बाहर निकाला और दरौली रेफरल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गांव में मातम, परिवारों में कोहराम

इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। तीनों लड़कों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। होली की खुशियों के बीच हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.