रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप में 50.25 ग्राम स्मैक के साथ भाई-बहन गिरफ्तार

रुद्रपुर: थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए स्मैक के साथ भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में स्मैक भी बरामद की। पुलिस ने आरोपी भाई-बहन के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी राजेंद्र कुमार शाह पुलिस टीम और एएनटीएफ के साथ ठाकुरनगर के समीप गश्त कर रहे थे कि 21 दिसंबर की शाम को सूचना मिली कि इलाके में एक महिला व पुरुष मादक पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी और घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़ी गई महिला ने अपना नाम उमा विश्वास निवासी ठाकुर नगर और विजय मिस्त्री निवासी ग्राम समरेर दातागंज बदायूं यूपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दोनों के कब्जे से 50.25 ग्राम स्मैक, एक महंगा मोबाइल और 3100 रुपये बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए दोनों आरोपी रिश्ते में भाई-बहन हैं और पिछले लंबे समय से फुटकर में स्मैक बेचते हैं। बताया कि भाई यूपी के रास्ते स्मैक की खेप मंगवाता है और उसकी पुडियां बनाकर दोनों भाई-बहन नशे के लती युवकों को महंगे दामों पर मुहैया कराते हैं। बताया कि स्मैक बहेड़ी बरेली निवासी इरशाद नाम के तस्कर से सस्ते दामों पर मंगाई जाती है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

बिजनौर: घंटों के हिसाब से कमरे, शराब व सुविधाएं… ओयो जैसे होटलों में फल-फूल रहा देह व्यापार, प्रशासन पर उठे सवाल बिजनौर: घंटों के हिसाब से कमरे, शराब व सुविधाएं… ओयो जैसे होटलों में फल-फूल रहा देह व्यापार, प्रशासन पर उठे सवाल
Bijnor News: बिजनौर जनपद के नूरपुर नगर में कई होटलों और रेस्टोरेंट्स में कथित रूप से देह व्यापार का अवैध...
लखनऊ : प्रदेशभर में आशा वर्कर्स की हड़ताल, सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
उन्नाव : प्राथमिक विद्यालय में हंगामा, रसोइयों और सहायक अध्यापिका में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
बलिया : 12 साल से लंबित वरासत पर डीएम सख्त, लेखपाल निलंबित, कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि
गोरखपुर : नाबालिग छात्रा ने स्कूल बस चालक से की शादी, पकड़े जाने के डर से दोनों ने खाया जहर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.