रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप में 50.25 ग्राम स्मैक के साथ भाई-बहन गिरफ्तार

रुद्रपुर: थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए स्मैक के साथ भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में स्मैक भी बरामद की। पुलिस ने आरोपी भाई-बहन के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी राजेंद्र कुमार शाह पुलिस टीम और एएनटीएफ के साथ ठाकुरनगर के समीप गश्त कर रहे थे कि 21 दिसंबर की शाम को सूचना मिली कि इलाके में एक महिला व पुरुष मादक पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी और घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़ी गई महिला ने अपना नाम उमा विश्वास निवासी ठाकुर नगर और विजय मिस्त्री निवासी ग्राम समरेर दातागंज बदायूं यूपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े - भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार लग्जरी कार ने छह लोगों को कुचला, चार की मौत, दो घायल

पुलिस ने दोनों के कब्जे से 50.25 ग्राम स्मैक, एक महंगा मोबाइल और 3100 रुपये बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए दोनों आरोपी रिश्ते में भाई-बहन हैं और पिछले लंबे समय से फुटकर में स्मैक बेचते हैं। बताया कि भाई यूपी के रास्ते स्मैक की खेप मंगवाता है और उसकी पुडियां बनाकर दोनों भाई-बहन नशे के लती युवकों को महंगे दामों पर मुहैया कराते हैं। बताया कि स्मैक बहेड़ी बरेली निवासी इरशाद नाम के तस्कर से सस्ते दामों पर मंगाई जाती है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Shravasti News: छात्राओं को अश्लील फिल्में दिखाने और छेड़खानी करने वाला सहायक अध्यापक निलंबित, मुकदमा दर्ज Shravasti News: छात्राओं को अश्लील फिल्में दिखाने और छेड़खानी करने वाला सहायक अध्यापक निलंबित, मुकदमा दर्ज
श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। प्राथमिक विद्यालय...
Kanpur News: मुकदमा वापस लेने के लिए महिला का गला दबाकर तमंचे से धमकाया, रंगदारी मांगने का आरोप
रामपुर: मौलवी कक्षा 8 की छात्रा को लेकर फरार, परिजनों ने पुलिस में दी तहरीर
अमेठी: निहालगढ़ रेलवे फाटक पर टैंकर से टकराई मालगाड़ी, वाराणसी-लखनऊ मार्ग बाधित
Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसा के बीच निषेधाज्ञा लागू, कई घरों और वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.