रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप में 50.25 ग्राम स्मैक के साथ भाई-बहन गिरफ्तार

रुद्रपुर: थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए स्मैक के साथ भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में स्मैक भी बरामद की। पुलिस ने आरोपी भाई-बहन के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी राजेंद्र कुमार शाह पुलिस टीम और एएनटीएफ के साथ ठाकुरनगर के समीप गश्त कर रहे थे कि 21 दिसंबर की शाम को सूचना मिली कि इलाके में एक महिला व पुरुष मादक पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी और घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़ी गई महिला ने अपना नाम उमा विश्वास निवासी ठाकुर नगर और विजय मिस्त्री निवासी ग्राम समरेर दातागंज बदायूं यूपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े - उत्तराखंड: रेलवे टनल निर्माण की ब्लास्टिंग से फिर दरकीं दीवारें, बल्दियाखान गांव के लोग विस्थापन पर अडिग

पुलिस ने दोनों के कब्जे से 50.25 ग्राम स्मैक, एक महंगा मोबाइल और 3100 रुपये बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए दोनों आरोपी रिश्ते में भाई-बहन हैं और पिछले लंबे समय से फुटकर में स्मैक बेचते हैं। बताया कि भाई यूपी के रास्ते स्मैक की खेप मंगवाता है और उसकी पुडियां बनाकर दोनों भाई-बहन नशे के लती युवकों को महंगे दामों पर मुहैया कराते हैं। बताया कि स्मैक बहेड़ी बरेली निवासी इरशाद नाम के तस्कर से सस्ते दामों पर मंगाई जाती है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

झांसी: हीराकुंड एक्सप्रेस में सीट विवाद के बाद फैलाई गई ‘आतंकी’ की अफवाह, जांच के बाद मामला निकला झूठा झांसी: हीराकुंड एक्सप्रेस में सीट विवाद के बाद फैलाई गई ‘आतंकी’ की अफवाह, जांच के बाद मामला निकला झूठा
झांसी। अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस में रविवार को संदिग्ध आतंकवादी होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही झांसी...
कानपुर: प्रेमिका से कहासुनी के बाद युवक ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
कानपुर: फेसबुक पर मैरिज रिक्वेस्ट भेजकर प्राइवेट शिक्षक से 10 लाख की ठगी, शातिर युवती ने भविष्य के निवेश का सपना दिखाकर फंसाया
Ballia News: बहन को फंदे पर लटका देख भाई चीखता-चिल्लाता रह गया, परिवार में कोहराम
रामपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने ससुराल पर लगाया हत्या का आरोप
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.