BHU के स्कूलों में शिक्षक बनने का मौका, 19 जुलाई तक कर सकते आवेदन

वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्यालयों में शिक्षक बनने की चाह है तो अभी आपके पास मौका है. विश्वविद्यालय ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई है. 19 जुलाई तक अलग-अलग शैक्षिक पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

बता दें, BHU ने विद्यालयों में 48 शिक्षण पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी है. इन पदों के लिए बीएचयू द्वारा चयन प्रक्रिया चलाई जा रही है. विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सेन्ट्रल हिन्दू बॉएज़ स्कूल, सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल तथा रणवीर संस्कृत विद्यालय में प्रधानाचार्य के तीन पद, पीजीटी शिक्षकों के 9 पद, टीजीटी शिक्षकों के 29 पद, तथा प्राइमरी शिक्षकों के 7 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

यह भी पढ़े - बलिया में शिक्षामित्र रिन्टू राय की पुण्यतिथि पर पौधरोपण और श्रद्धांजलि सभा

19 जुलाई है आखिरी तारीख
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 19 जुलाई, 2024 है. डॉउनलोड किए गए भरे हुए आवेदन फॉर्म तथा सभी संलग्नक विश्वविद्यालय को भेजने की अंतिम तिथि 24 जुलाई, 2024 है. इस बारे अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के रिक्रूटमेंट पृष्ठ www.bhu.ac.in/RAC पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी https://bhu.ac.in/Site/Page/1_3355_6219_Recruitment-and-Assessment-Cell-Teaching-Position पर आवेदन की जानकारी ले सकते है.

आवेदन में संशोधन करने का मौका
इसी क्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु 65 पाठ्यक्रमों में प्रवेशार्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें 30 पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षाए आयोजित होंगी. प्रवेश सेल के समन्वयक प्रो. संजय ने बताया कि 14 जुलाई तक व्यक्तिगत एवं अकादमिक विवरण में ऑनलाइन संशोधन के लिए समर्थ पोर्टल को दिल्ली स्थित केंद्र से खोला जाएगा. 

अभ्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट
(https://mgkvp.admission.samarth.edu.in) जाकर अपने आवेदनों में ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं. इस सम्बंध में किसी भी प्रकार की समस्या अथवा सन्देह की स्थिति में प्रवेश सेल से सम्पर्क कर सकते है. उन्होने बताया कि प्रवेश परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी. काशी विद्यापीठ में प्रवेश हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई थी.

 

खबरें और भी हैं

Latest News

आस्था और इंजीनियरिंग का संगम: उमिया धाम में अदाणी सीमेंट ने रचा सबसे बड़े राफ्ट फाउंडेशन का विश्व रिकॉर्ड आस्था और इंजीनियरिंग का संगम: उमिया धाम में अदाणी सीमेंट ने रचा सबसे बड़े राफ्ट फाउंडेशन का विश्व रिकॉर्ड
अदाणी कंक्रीट ने 54 घंटों में मेगा राफ्ट पोर सफलतापूर्वक पूरा किया और धार्मिक संरचना के लिए सबसे बड़े राफ्ट...
पूरे देश में हुए अध्ययन से यह साबित होता है कि चिलरन फुल, केवल 90 दिनों में बच्चों का तेज़ी से विकास करता है
मऊ के फ़त्तहपुर सीएचसी पर अवैध वसूली के आरोप, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने दी आंदोलन की चेतावनी
UP IPS Transfer: यूपी में 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 10 जिलों के कप्तान बदले
Varanasi News: पीड़ित दरोगा की पत्नी बोलीं- हमें न्याय चाहिए, अंतरात्मा को गहरी चोट लगी है
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.