वाराणसी: मौनी अमावस्या पर बढ़ी भीड़, डीएम और अपर पुलिस आयुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा

वाराणसी। महाकुंभ के दौरान गंगा स्नान और बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी एस. रामलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चन्नप्पा ने सोमवार को गोदौलिया चौराहे, दशाश्वमेध घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर और आसपास के घाटों का निरीक्षण किया।

सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विशेष जोर

जिलाधिकारी और अपर पुलिस आयुक्त ने पैदल भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए और श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को मंदिर से गोदौलिया और घाटों तक बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को मंदिर क्षेत्र में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा।

यह भी पढ़े - कैंपेन के एजेंसी हेड एंड ग्रोथ लीडर ऑफ़ दी ईयर अवार्ड्स से नवाज़े गए विज्ञापन जगत के दिग्गज राज कांबले

होल्डिंग एरिया और रैन बसेरों का निरीक्षण

अधिकारियों ने आठ होल्डिंग एरिया और रैन बसेरों में ठहरने की सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। जल निगम को घाटों पर शौचालयों की स्थिति सुधारने और उनकी सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

श्रद्धालुओं की सुविधा पर जोर

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने कर्तव्यों का पालन सही तरीके से करने और श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन और स्नान की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

निरीक्षण दल में शामिल अधिकारी

निरीक्षण के दौरान एडीएम (एफआर) वंदिता श्रीवास्तव, एडीएम (सिटी) आलोक कुमार वर्मा, एसडीएम (सदर) सहित नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, जल निगम और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर जाम, सर्वाइकल कैंसर, यूनेस्को धरोहर स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सहित विभिन्न मुद्दे शून्यकाल...
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : अनुराग ठाकुर बोले, हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, जबकि कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ : दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को किया डिपोर्ट
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हैं मां भारती की दो आंखें और दो किलकारियां
गोवा अग्निकांड : नाइट क्लब के मालिक भारत से फरार, जानें किस देश में ली शरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.