- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- वाराणसी: मौनी अमावस्या पर बढ़ी भीड़, डीएम और अपर पुलिस आयुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा
वाराणसी: मौनी अमावस्या पर बढ़ी भीड़, डीएम और अपर पुलिस आयुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा

वाराणसी। महाकुंभ के दौरान गंगा स्नान और बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी एस. रामलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चन्नप्पा ने सोमवार को गोदौलिया चौराहे, दशाश्वमेध घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर और आसपास के घाटों का निरीक्षण किया।
सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विशेष जोर
होल्डिंग एरिया और रैन बसेरों का निरीक्षण
अधिकारियों ने आठ होल्डिंग एरिया और रैन बसेरों में ठहरने की सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। जल निगम को घाटों पर शौचालयों की स्थिति सुधारने और उनकी सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
श्रद्धालुओं की सुविधा पर जोर
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने कर्तव्यों का पालन सही तरीके से करने और श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन और स्नान की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
निरीक्षण दल में शामिल अधिकारी
निरीक्षण के दौरान एडीएम (एफआर) वंदिता श्रीवास्तव, एडीएम (सिटी) आलोक कुमार वर्मा, एसडीएम (सदर) सहित नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, जल निगम और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।