सुहागरात का इंतजार करता रहा दूल्हा, कांड कर गई दुल्हनियां

UP News : यूपी के बागपत जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दुल्हन द्वारा ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। दुल्हन शादी के बाद करीब तीन दिनों तक दूल्हे को अपने आसपास फटकने नहीं दी, और चौथी रात लाखों रुपये नगदी और जेवर समेटकर फरार हो गई। पीड़ित दूल्हे ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। कस्बे में यह घटना चर्चा का विषय बनी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवक बेरोजगार है। इस वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। पिछले महीने उसने कस्बे के ही एक व्यक्ति से शादी करामे को कहा। उसने उसकी मुलाकात हरियाणा के यमुनानगर में लुटेरी दुल्हन के परिजनों से करा दी। इस दौरान यह तय हुआ था कि दोनों की कोर्ट मैरिज होगी। शादी का पूरा खर्च युवक ही उठाएगा। 27 फरवरी को कोर्ट मैरिज कर ली। तीन दिन दुल्हन घर पर रही, लेकिन बहाने कर उससे दूरी बनाई रही। 

यह भी पढ़े - मुरादाबाद: दीपावली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग ने की विशेष ड्यूटी व्यवस्था

एक मार्च को वह घर से नगदी और जेवर लेकर फरार हो गई। युवक का आरोप है कि वह घर से डेढ़ लाख रुपये की नगदी, सोने का हार, अंगूठी, कानों के कुंडल, चांदी की पाजेब और छल्ला आदि जेवरात ले गई है। वहीं घटना को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि मामले की तहरीर मिल गई है। फरार दुल्हन की तलाश शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.