दुष्कर्म के मामले में फरार कांग्रेस सांसद राकेश राठौर गिरफ्तार, कोतवाली के बाहर जुटे समर्थक

सीतापुर। दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उन्हें कोतवाली नगर ले गई, जहां से कुछ ही देर में उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में सांसद के समर्थक कोतवाली परिसर के बाहर जुट गए।

गिरफ्तारी पर पुलिस का बयान

एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि सांसद को कोतवाली नगर पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार किया। सांसद पर एक महिला ने लगातार चार साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया था और कोतवाली नगर में केस दर्ज कराया था। स्थिति को देखते हुए शहर के प्रमुख स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़े - Ballia News: छात्र नामांकन में भारी अंतर पर बीएसए सख्त, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

हाईकोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत याचिका

बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने सांसद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने यह आदेश सुनाया। सांसद की ओर से पेश अधिवक्ता ने दलील दी थी कि पीड़िता ने घटना के चार साल बाद मुकदमा दर्ज कराया है, लेकिन कोर्ट ने यह तर्क खारिज कर दिया।

फिलहाल, पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है और सांसद के समर्थकों पर नजर रख रही है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.