- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- Moradabad : डीएम की अध्यक्षता में निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित
Moradabad : डीएम की अध्यक्षता में निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित
मुरादाबाद। डीएम अनुज सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की बैठक में समीक्षा हुई।डीएम ने अधिकारियों को डाटा अपडेशन पर विशेष ध्यान देते हुए ठीक प्रकार से कार्य करने का निर्देश दिया। कहा कि डाटा अपडेशन से रैकिंग में सुधार आता है और जनपद की स्थिति अच्छी बनी रहती है। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। निर्माण परियोजनाओं को हैंडओवर करने से पहले ही समस्त कार्य दुरस्त हों, इसे सुनिश्चित किया जाए।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एकेडमिक ब्लाक एवं बालिका छात्रावास भवन निर्माण की भौतिक प्रगति 25 प्रतिशत होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जल निगम ग्रामीण द्वारा रुस्तमनगर सहसपुर में सोलर पैनल एवं मिट्टी भराव का कार्य कैंपस में शेष रहने पर जल्द कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। राजकीय निर्माण निगम द्वारा गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र के प्रशासनिक भवन, छात्रावास, आवासीय भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति 75 प्रतिशत होने पर समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी, अपर नगर आयुक्त, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियंता विद्युत, जल निगम, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रबंधक उपस्थित रहे।
