मुरादाबाद : ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान, छह घंटा देरी से पहुंची सद्भावना

अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर ट्रेन भी 2 घंटा विलंबित, दैनिक यात्रियों को हुई परेशानी, छह नवंबर से चलेगी पूजा स्पेशल, सत्याग्रह, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में लंबी प्रतीक्षा सूची

मुरादाबाद: ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सद्भावना एक्सप्रेस 6 घंटे तो अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर ट्रेन 2 घंटा विलंबित रही। इससे दैनिक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पैसेंजर ट्रेन से बड़ी संख्या में लोधीपुर, हकीमपुर,कैलसा की तरफ लोग यात्रा करते है। इसके अलावा त्योहारों को लेकर भी यात्रियों को सीटों का आरक्षण कराने में दिक्कत आ रही है। सत्याग्रह और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में प्रतीक्षा सूची लंबी है। एक और पूजा स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर से चलाई जाएगी।

इस वर्ष 24 अक्टूबर को विजयदशी, 12 नवंबर को दिवाली और 17 नवंबर को छठ पूजा का त्योहार मनाया जाएगा। पूर्वांचल में छठ पूजा का खासा महत्व है। पूर्वांचल के लोग दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में नौकरी करते हैं तो कुछ लोग मजदूरी करने के लिए जाते हैं। दिवाली और छठ पूजा पर ये लोग त्योहार पर अपने घर आते हैं। जिससे ट्रेनों में त्योहारी सीजन में ट्रेनों में खासी भीड़ रहती है। यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। लोग दो-दो माह पहले से ही ट्रेनों में आरक्षण कराने में लग जाते है।

जिससे समय से अपने घर जा सके,लेकिन इसके बाद भी ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी है। 10 नवंबर को शहीद एक्सप्रेस में स्लीपर में 59 वेटिंग है, जबकि बाघ एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में 180, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में स्लीपर में 226, थर्ड एसी 79 वेटिंग है। सत्याग्रह एक्सप्रेस में स्लीपर में 269, द्वितीय एसी में 70, अवध-असम एक्सप्रेस में स्लीपर में 211 और पुरबिया एक्सप्रेस में 200 वेटिंग चल रही है। 11 नवंबर को सत्याग्रह एक्सप्रेस में स्लीपर में 321, द्वितीय एसी में 60, शहीद एक्सप्रेस में स्लीपर में 56, सप्त क्रांति एक्सप्रेस में स्लीपर में 233, थर्ड एसी में 63, जबकि बाघ एक्सप्रेस में स्लीपर में 236 वेटिंग है।

यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन किया जायेगा। गाड़ी संख्या 01676-75 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चलेगी। यह ट्रेन 6 नवंबर से 30 नवंबर तक आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी और 7 नवंबर से 1 दिसंबर तक मुजफ्फरपुर से चलेगी। इसमें 20 कोच होंगे।

20 जनवरी से बदल जाएगा नौचंदी एक्सप्रेस का नंबर
मुरादाबाद, अमृत विचार: गाड़ी संख्या 14512 /14511 (प्रयागराज संगम- सहारनपुर जंक्शन - प्रयागराज संगम) के गाड़ी नंबर 20 जनवरी से बदल जाएंगे। गाड़ी संख्या 14512 का नया नंबर 14242 तथा गाड़ी संख्या 14511 का नया नंबर 14241 होगा। दोनों गाड़ियों के संचालन स्टेशनों में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है।

यह ट्रेनें पहुंची देरी से
गुरुवार को ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गाड़ी संख्या 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, गाड़ी संख्या 14015 सद्भावना एक्सप्रेस 6 घंटा, गाड़ी संख्या 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पौने दो घंटा, गाड़ी संख्या 15909 अवध असम एक्सप्रेस 2 घंटा, अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर ट्रेन 2 घंटा, गाड़ी संख्या 13151 जम्मूतवी एक्सप्रेस एक घंटा विलंबित रही। ट्रेनों के लेट होने से यात्री दिक्कत में रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Mumbai Fire: ईडी कार्यालय की इमारत में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बना वजह, कोई हताहत नहीं Mumbai Fire: ईडी कार्यालय की इमारत में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बना वजह, कोई हताहत नहीं
मुंबई। दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय वाली पांच मंजिला इमारत ‘कैसर-ए-हिंद’ में...
Mumbai Fire: ईडी कार्यालय की इमारत में भीषण आग, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
Ganga Expressway: हरदोई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, निर्माण कार्यों का लिया जायज़ा, मंत्री नितिन अग्रवाल और मुख्य सचिव रहे साथ
Pilibhit News: बाढ़ में ढहा दिव्यांग का आशियाना, अब तक नहीं मिला आवास योजना का लाभ, डीएम से लगाई गुहार
कानपुर: शादी तुड़वाने के लिए युवती के ससुराल भेजे आपत्तिजनक मैसेज, धमकियों से सहमा परिवार

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.