- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- मुरादाबाद: बिजली मीटर व्यवस्था में बड़ा अपडेट, नए कनेक्शन पर अब लगेगा आधुनिक मीटर
मुरादाबाद: बिजली मीटर व्यवस्था में बड़ा अपडेट, नए कनेक्शन पर अब लगेगा आधुनिक मीटर
मुरादाबाद। बिजली विभाग में मीटर व्यवस्था को पूर्ण रूप से आधुनिक बनाने की पहल हो रही है। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल ने मंडल के अधिकारियों को मार्च 2027 मार्च तक शत प्रतिशत एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) मीटर बदलने के निर्देश जारी किए हैं।
इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग मुख्य अभियंता स्तर से की जाएगी,ताकि कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा हो सके। चेयरमैन के आदेशों के तहत मंडल के सभी अधीक्षण अभियंता और संबंधित अधिकारी हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट चेयरमैन कार्यालय भेजेंगे, जिसमें बदले गए मीटरों की संख्या, नई स्थापना तथा लंबित कार्यों का पूरा विवरण शामिल होगा। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में लगे सभी खराब,जर्जर या पुराने मीटर पूरी तरह स्मार्ट मीटर से बदले जाएंगे, ताकि उपभोक्ताओं को सटीक बिलिंग, पारदर्शिता और त्वरित सेवा का लाभ मिल सके। इस बड़े अभियान के पूरा होने पर न केवल चोरी व लाइन लॉस में कमी आएगी, बल्कि बिलिंग विवाद भी काफी हद तक समाप्त हो जाएंगे।
बिजली बिल राहत योजना का दायरा बढ़ा, अब गांव,देहात में भी लगेंगे शिविर
बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ता बिल राहत योजना का दायरा बढ़ाये जाने के बाद अब जिले में शिविर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। विभाग ने निर्णय लिया है कि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिलाने के लिए गांव,देहात के पंचायत भवनों में विशेष कैम्प आयोजित किए जाएंगे। बढ़े हुए दायरे में सरचार्ज और समय अवधि में उपभोक्ताओं को रहात दी गई जो कि वर्ग बार है।
सोमवार को मुख्य अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में उपभोक्ता ऐसे हैं जो बकाया बिजली बिल जमा कराने के लिए उपकेंद्र तक नहीं पहुंच पाते। बढ़े हुए कैंपों के माध्यम से उपभोक्ता अब अपने ही गांव में राहत योजना के तहत बकाया बिल जमा कर सकेंगे तथा सरचार्ज माफी का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।अधिकारी जल्द ही हर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों की सूची जारी करेंगे, जहां चरणबद्ध तरीके से शिविर लगाए जाएंगे। विभाग का कहना है कि शिविर की संख्या बढ़ने से जिले में बकाया वसूली भी तेजी से बढ़ेगी और उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत मिलेगी।विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि व समय पर अपने दस्तावेजों के साथ कैंप में पहुंचकर योजना का लाभ अवश्य उठाएं।
