यूपी के पॉटरी उद्योग को बड़ा फलक देने की तैयारी में योगी सरकार

लखनऊ। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के जरिए प्रदेश के जिलों की पारंपरिक पहचान को बड़े उद्योग के रूप में डेवलप करने का योगी सरकार का प्रयास निरंतर गति पकड़ रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खुर्जा की सिरेमिक और पॉटरी उद्योग को बड़ा फलक देने की तैयारी है। खुर्जा महायोजना 2031 के अंतर्गत सेरेमिक हाट विकसित किया जाएगा, जिसके बाद इस उद्योग से जुड़े 400 यूनिट्स को बड़ा लाभ मिलना तय है।

बुलंदशहर के खुर्जा शहर की पहचान ओडीओपी योजना आने के बाद से वैश्विक फलक पर छाने लगी है। यही वजह है कि प्रदेश सेरेमिक और पॉटरी उद्योग के जरिए करीब 23 मिलियन डॉलर का निर्यात कर रहा है, जिसमें खुर्जा के सिरेमिक और पॉटरी उद्योग का बड़ा हिस्सा है।

यह भी पढ़े - मुरादाबाद में वायु प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता, कांशीराम नगर और जिगर कॉलोनी में AQI 200 पार

भारत ही नहीं विदेशों में भी विख्यात है सेरेमिक और पॉटरी उद्योग

उल्लेखनीय है कि योगी सरकार राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र के आस-पास के जिलों और नगरों का तेजी से विकास करने जा रही है। इसी क्रम में बुलंदशहर के खुर्जा के लिए महायोजना 2031 पर काम शुरू हो चुका है।

अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष खुर्जा को लेकर विस्तृत प्लान पेश किया जा चुका है। इसमें सर्वाधिक जोर सेरेमिक और पॉटरी उद्योग को बूस्ट करने को लेकर लेकर है। यहां का पॉटरी उद्योग न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी विख्यात है। इसे सेरेमिक सिटी भी कहते हैं। योगी सरकार यहां के पॉटरी और सेरेमिक उद्योग को और आगे बढ़ाना चाहती है। इसके पीछे कारण यह भी है कि यहां से दिल्ली 129 किलोमीटर,तो वहीं मेरठ 92 किमी और निर्माणाधीन जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट महज 33 किमी की दूरी पर स्थित है।

25 हजार लोगों को मिलता है सीधे-सीधे रोजगार

खुर्जा देश के सबसे पुराने पॉटरी क्लस्टरों में से एक है और अभी यहां तकरीबन 400 से अधिक लघु स्तरीय इकाइयां इस उद्योग में क्रियाशील हैं। साथ ही खुर्जा रणनीतिक रूप से ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, एफटीब्ल्यूजेड जैसी परियोजनाओं से भी जुड़ा हुआ है,जिसका लाभ सेरेमिक और पॉटरी उद्योग को मिलना तय है।

सेरेमिक उद्योग यहां के एक जिला एक उत्पाद स्कीम में भी शामिल है और तकरीबन 25 हजार लोग इस रोजगार से सीधे सीधे जुड़े हुए हैं। महायोजना 2031 में योगी सरकार सेरेमिक हॉट विकसित करने जा रही है। इसके अलावा पुरानी आबादी से सेरेमिक से संबंधित इकाइयों को विकसित क्षेत्रों में स्थानांतरित करने की भी योजना है।

मुख्यमंत्री योगी ने इस उद्योग को और आगे ले जाने के लिए इसकी पैकेजिंग की गुणवत्ता में सुधार और एक्सपोर्ट को बढ़ाने पर बल देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। साथ ही सेरेमिक और पॉटरी उद्योग में नये इनोवेशन और टेक्नोलॉजी से जोड़ते हुए प्रोडक्ट के डिस्प्ले में वृद्धि और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : 89 एकड़ में फैला भव्य ददरी मेला, DM ने साझा की अहम जानकारियां, मेला की तिथि बढ़ाई गई Ballia News : 89 एकड़ में फैला भव्य ददरी मेला, DM ने साझा की अहम जानकारियां, मेला की तिथि बढ़ाई गई
बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला इस वर्ष और भी भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह...
Bihar Election 2025 : CM योगी बोले.. बिहार को अपराध नहीं, विकास की सरकार चाहिए; NDA की एलईडी लाइट में जगमगाएगा प्रदेश
Varanasi News : वंदे भारत ट्रेन के संचालन पर वाराणसी की महिलाओं ने जताई खुशी, कहा.. प्रधानमंत्री मोदी देश के शेर हैं
Maharajganj News : रफ्तार का कहर, कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
भूमिगत कोयला खनन: भारत में पर्यावरणीय संतुलन और सामाजिक प्रगति की ओर निर्णायक कदम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.