Women reservation bill : BSP सुप्रीमो मायावती का समर्थन, SC-ST महिलाओं के लिए रखी ये शर्त..

लखनऊ: देश की नई संसद और महिला आरक्षण को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा बयान दिया है.  देश के नए संसद भवन का मायावती ने स्वागत किया है.  इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो ने महिला आरक्षण बिल पर भी समर्थन जताया है.  उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस बार महिला आरक्षण विधेयक पारित हो जाएगा, जो लंबे समय से लटका हुआ है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया है.  बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अगर महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाता है तो हमारी पार्टी इसका भी स्वागत करेगी.  इसके अलावा उन्होंने महिला आरक्षण में ओबीसी, एससी और एसटी का कोटा अलग-अलग निर्धारित करने की मांग उठाई है.

इस दौरान मायावती ने अन्य राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले जातिवादी पार्टियां इन वर्गों की महिलाओं को किसी भी क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ने देना चाहती थीं.  ऐसे में अगर यह बिल पेश होता है तो कांग्रेस की तरह बीजेपी की भी जातिवाद को लेकर मानसिकता अभी नहीं बदली है.  साथ ही वह इन वर्गों को अभी भी पिछड़ा बनाए रखना चाहती है.  उन्होंने आगे कहा कि इस बिल में सीटें बढ़ाने में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए और इस बिल को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए.  इस बिल को पास कराने में बहुजन समाज पार्टी पूरी मदद करेगी.

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.