Lucknow News: फिल्म अभिनेत्री शशि शर्मा सहित अनेक विभूतियों को मिला "अवार्ड-ए-तिरंगा"

लखनऊ: सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था एलायंस सोशल एंड कल्चरल सोसाइटी के तत्वावधान में शुक्रवार शाम सहकारिता भवन प्रेक्षागृह में आयोजित "अवार्ड-ए-तिरंगा" सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया।

सम्मानित हस्तियां

समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर एस. हलवासिया, विशिष्ट अतिथि मुरलीधर आहूजा और दिलावर हुसैन ने फिल्म अभिनेत्री शशि शर्मा, लेखक-निर्देशक जावेद बेग, आईपीएस अपर निदेशक पुलिस अखिलेश निगम, आनंद कुमार शाही (सचिव, फिश पोल्ट्री), हाजी इरशाद अहमद, अभिनेता अब्दुर रहमान, जी.एस. वालिया, शिक्षक हाजी इस्लामुद्दीन, शकील अहमद, इरफान लखनवी, समाजसेवी मेंहदी हसन और सब्बू कुरैशी को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर "अवार्ड-ए-तिरंगा" से सम्मानित किया।

यह भी पढ़े - बलिया की बेटी डॉ. रिंकी पाठक की पुस्तक हिन्दी साहित्य और विविध विमर्श का लोकार्पण

कार्यक्रम की झलकियां

समारोह की शुरुआत अधीरा यादव द्वारा गणेश वंदना पर भावपूर्ण नृत्य से हुई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनीता सहगल वसुंधरा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन असलम जावेद सिद्दीकी ने प्रस्तुत किया।

यह सम्मान समारोह समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने और उनके कार्यों को सराहने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.