Lakhimpur Kheri News: एसपी संकल्प शर्मा ने 14 थानों के प्रभारियों का किया तबादला

लखीमपुर खीरी: पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने मंगलवार देर रात बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए जिले के 14 थानों के प्रभारियों का तबादला कर दिया। इस बदलाव में शहर कोतवाली समेत कई प्रमुख थानों के थानेदार बदले गए हैं। एसपी पीआरओ पंकज त्रिपाठी को थाना पलिया का प्रभारी बनाया गया है।

मझगई थाना प्रभारी निरीक्षक को थाना फरधान भेजा गया। शहर कोतवाल अंबर सिंह को थाना संपूर्णानगर की जिम्मेदारी दी गई। एसओ पढ़ुआ निराला तिवारी को थाना मैलानी स्थानांतरित किया गया। हैदराबाद थाना प्रभारी शिवा जी दुबे को थाना मितौली भेजा गया। पुलिस चौकी ओयल प्रभारी एसआई प्रवीर गौतम को थानाध्यक्ष हैदराबाद बनाया गया। कस्बा पलिया चौकी प्रभारी एसआई सुनील मलिक को थानाध्यक्ष भीरा नियुक्त किया गया। मितौली प्रभारी निरीक्षक राजू राव को थाना मझगई भेजा गया। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र को ढकवा पुलिस चौकी से थाना गौरीफंटा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।थाना भीरा प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज कुशवाहा को थाना पढ़ुआ की कमान सौंपी गई। थाना खीरी प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय अब कोतवाली सदर के प्रभारी निरीक्षक होंगे। थाना खमरिया प्रभारी विवेक कुमार उपाध्याय को थाना खीरी भेजा गया। थाना संपूर्णानगर प्रभारी निरीक्षक ओपी राय को थाना खमरिया स्थानांतरित किया गया। संकटा देवी चौकी प्रभारी श्रद्धा सिंह को महिला थाना का एसओ बनाया गया। एसपी पीआरओ पंकज त्रिपाठी को थानाध्यक्ष पलिया नियुक्त किया गया।

यह भी पढ़े - Ambedkar Nagar Murder: अंबेडकरनगर में दिल दहला देने वाली वारदात, बीएससी छात्रा की कनपटी पर सटाकर गोली मारकर हत्या, बाइक सवार युवकों पर आरोप

यह तबादले पुलिस प्रशासन में बेहतर कार्यप्रणाली और प्रभावी कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से किए गए हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.