Lakhimpur Kheri News: ओटीएस योजना में लापरवाही, तीन जेई निलंबित

गोला गोकर्णनाथ। ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना के तहत राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने पर गोला सर्किल के अधीक्षण अभियंता ने तीन अवर अभियंताओं (जेई) को निलंबित कर दिया है।

अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि बकाया राजस्व वसूली के लिए शासन स्तर पर एकमुश्त समाधान योजना चलाई गई थी। इस योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक बकायेदारों को पंजीकृत कराकर राजस्व जमा कराना था।

यह भी पढ़े - UP : विलुप्ति की कगार पर पहुंचे गिद्ध फिर दिखने लगे, दिसंबर में की जाएगी जनगणना

समीक्षा के दौरान विद्युत वितरण खंड-द्वितीय में तीन अवर अभियंताओं की लापरवाही सामने आई। इस पर अलीगंज क्षेत्र के जेई उमाकांत, बनकटी क्षेत्र के जेई हरीश मौर्य और सुखबसा क्षेत्र के जेई संतोष विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया गया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.