कांग्रेस पार्टी एवं इंडिया गठबंधन की प्रचंड बहुमत से जीत की मनाई खुशी

कौशाम्बी । जिले के चरवा नगर पंचायत में कांग्रेस पार्टी एवं इंडिया गठबंधन की प्रचंड बहुमत जीत की खुशी में लड्डू खिलाकर ग्राम वासियों व नगर वासियों के साथ मिलकर मनाया गया जिला कांग्रेस कमेटी कौशांबी के शानदार जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय जी ने कहा कि यह जो 7 राज्यों में इंडिया गठबंधन एवं कांग्रेस पार्टी की प्रचंड बहुमत की जीत हुई है यह जीत लोकतंत्र की जीत है यह जीत संविधान बचाने की जीत है यह जीत युवा, छात्र और महिलाओं की जीत है जिनके भविष्य के साथ भाजपा सरकार ने खिलवाड़ किया है मैं कौशांबी जिले के सभी  देवतुल्य जनता को इस जीत की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
 
इस मौके पर कांग्रेस की छात्र विंग NSUI के जिलाध्यक्ष अमित द्विवेदी "आजाद" ने कहां की इस जीत की बधाई मैं अपने जननायक नेता प्रतिपक्ष आदरणीय राहुल गांधी जी को देना चाहूंगा कि आपने सदन में मजलूम और बेसहारा की आवाज को उठाया और मैं 7 राज्यों की सभी सम्मानित जनता को यह बधाई देना चाहूंगा कि अपने लोकतंत्र को बचाने में अपना मतदान दिया सभी को बहुत-बहुत बधाई।युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अलकमा उस्मानी ने कहा कि  सात राज्यों की जनता ने सरकार को करारा जवाब दिया है कि यह देश भाईचारा एकता से चलता है यह देश प्रेम और सौहार्द से चलता है जिसका जीता जागता सबूत इन 7 राज्य और 13 विधानसभा के चुनाव में जनता ने दिया मैं 7 राज्य की देव तुल्य जनता को इस जीत की बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।
 
कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष चरवा निक्की पाण्डेय ने किया इस जश्न की खुशी में मौजूद- कौशाम्बी जिले के वरिष्ठ नेता राम बहादुर त्रिपाठी जी, महेंद्र मिश्रा ,अशोक पाण्डेय (सभासद) , दीपक पांडे (बाबूजी), नूरुद्दीन जमा, निक्की पाण्डेय, NSUI के प्रदेश महासचिव उदय यादव, मोहम्मद मसरूर(शाहरुख),   उज्वल यादव नेवादा, हेमंत रावत , गुड्डू रैदास,  रामप्रकाश, अरविंद यादव, शिवकुमार, पवन यादव छेदीलाल पाल ,अजय सिंह विनोद सरोज, विकास राजपूत, रमेश गौतम और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और आरएसडब्ल्यूएम के बीच स्थायी भविष्य के लिए विशेष साझेदारी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और आरएसडब्ल्यूएम के बीच स्थायी भविष्य के लिए विशेष साझेदारी
नई दिल्ली/अहमदाबाद, 5 नवम्बर, 2025: देश की प्रमुख टेक्सटाइल निर्माता और एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप की प्रमुख कंपनी, आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड ने...
बुलबुले फेस्टिवल 2025: लखनऊ का प्रथम कला एवं सांस्कृतिक बाल महोत्सव
नई बहादुरी का अध्याय शुरू: ‘बॉर्डर 2’ से वरुण धवन का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़
सीओएएस जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने खड़गा कोर की ऑपरेशनल तैयारी का लिया जायज़ा, नवाचार और संयुक्त समन्वय की सराहना
सोनी सब के ‘गणेश कार्तिकेय’ में उजागर होगी यह कथा कि मोर कैसे बना भगवान कार्तिकेय का वाहन
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.