कानपुर: हाई स्कूल टॉपर ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

कानपुर। हाई स्कूल के सिटी टॉपर छात्र ने इंटर की परीक्षा के दबाव में सोमवार को जूही यार्ड में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची जीआरपी गोविंद नगर ने जांच पड़ताल की। साथ ही हादसे की जानकारी छात्र के परिजन को दी। एकलौते बेटे की मौत के कारण परिवार में कोहराम मच गया। छात्र सुबह करीब साढ़े छह बजे घर से बाइक लेकर निकला था।

साकेत नगर निवासी आलोक पाठक प्राइवेट कर्मचारी है। परिवार में पत्नी ललिता, बड़ी बेटी मिनी, एकलौता बेटा 18 वर्षीय रौनक है। पिता ने बताया कि बेटा बृज किशोरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। उसकी प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई थी। 

यह भी पढ़े - मुरादाबाद: चोरी के चार ट्रैक्टर के साथ पकड़े गए आरोपी, जेल भेजे गए

सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बेटा किसी को कुछ बताए बिना घर से बाइक लेकर निकला था। उन लोगों को लगा कि वह किसी दोस्त के पास या काम से गया होगा। काफी समय बीतने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो उन्होंने बेटे के दोस्तों को कॉल कर जानकारी की। 

उसके बाद भी बेटे के बारे में जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद वह पत्नी के साथ बेटे के खोजते हुए गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां बाइक खड़ी देखकर उन्होंने जीआरपी के जवानों से बातचीत की। जिस पर उन्होंने जूही यार्ड की तरह एक युवक के ट्रेन से मौत होने की जानकारी दी। जब वह पत्नी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो पत्नी बेटे का शव देखकर बदहवास हो गई। 

गोविंद नगर जीआरपी के कार्यवाहक थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि परिजन से बातचीत में जानकारी मिली है कि छात्र की प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई थी। जिस कारण वह मानसिक तनाव में चल रहा था। संभवतः पढ़ाई के दवाब के कारण छात्र ने यह कदम उठाया है।

हाईस्कूल का टॉपर था छात्र

परिजन ने बताया कि रौनक के हाईस्कूल में 97.40 फीसदी अंक थे। टॉपर होने के कारण स्कूल प्रबंधन ने उसकी फीस भी माफ कर दी थी। पढ़ाई में तेज होने के बावजूद उसने यह कदम किस वजह से उठाया है। वह लोग भी हैरान है।

रात में हंस खेल रहा था बेटा

पिता ने बताया कि बेटे ने रविवार रात को सभी के साथ खाना खाया। उसके बाद वह काफी देर तक नाती के साथ खेलते रहा। इस दौरान वह नाती के साथ मोबाइल पर वीडियो देख रहा था। जिसके बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। अचानक बेटे ने यह कदम कैसे उठा लिया वह परेशान है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.